उत्तर प्रदेशः 5 जनवरी को मुंबई जाएंगे सीएम योगी, निवेश के लिए इन सात बड़े शहरों में मंत्रियों का समूह करेगा ‘रोड शो’, जानें शेयडूल

By राजेंद्र कुमार | Published: December 28, 2022 06:43 PM2022-12-28T18:43:19+5:302022-12-28T18:45:08+5:30

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फरवरी के दूसरे हफ्ते में होने वाले ‘यूपी ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट-2023’ के सिलसिले में मंत्रियों के समूह के विदेश दौरे से लौटने के बाद राज्य के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अब अपने देश के निवेशकों पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है.

Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath will go Mumbai on January 5 group ministers will hold road show seven big cities investment know schedule | उत्तर प्रदेशः 5 जनवरी को मुंबई जाएंगे सीएम योगी, निवेश के लिए इन सात बड़े शहरों में मंत्रियों का समूह करेगा ‘रोड शो’, जानें शेयडूल

मुख्‍यमंत्री योगी ने पिछले दिनों अपने पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023’ के संबंध में विदेश भ्रमण से लौटी ‘टीम यूपी’ के अनुभवों को साझा करते हुए प्राप्त निवेश प्रस्तावों के प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया था.

Highlightsपांच जनवरी से 23 जनवरी 2023 तक देश के सात बड़े शहरों में रोड शो करेगा.16 देशों से 7.12 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश जुटाया था.घरेलू निवेशकों के लिए रोड शो आयोजित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है.

लखनऊः देश की औद्योगिक नगरी में रह रहे बड़े औद्योगिक घरानों के प्रमुखों को उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नए साल के पहले सप्ताह में 5 जनवरी को में मुंबई जायंगे. मंत्रियो के विदेशी दौरों के बाद अब घरेलू निवेशकों को साधने की कवायत के तहत मुख्यमंत्री और प्रदेश प्रदेश के मंत्रियों का समूह देश के 07 बड़े शहरों में रोड शो करने जा जाएगा.

इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुंबई में बड़े उद्योग समूहों से भेंट कर उन्हें यूपी में निवेश का आमंत्रण देंगे, जबकि अन्य 6 शहरों के लिए मंत्रियों की अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मत है कि यूपी को औद्योगिक निवेश के ''ड्रीम डेस्टिनेशन'' के रूप में उभारने में मुंबई के बड़े उद्योगपति मददगार साबित होंगे.

उनके उत्तर प्रदेश में निवेश करने में रुचि लेने से देश के अन्य राज्यों के बड़े उद्योगपति यूपी में निवेश करने के लिए आगे आएंगे. इसी सोच के तहत सीएम योगी के मुंबई जाने का कार्यक्रम मुख्यमंत्री के साथ औद्योगिक विकास विभाग के वरिष्ठ अफसरों के साथ सोमवार को हुई बैठक में तैयार किया गया. इस कार्यक्रम के तहत नए वर्ष में 05 जनवरी को मुंबई रोड शो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाग लेंगे.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री मुंबई में टाटा समूह, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिन्द्रा, गोदरेज, आदित्य बिरला समूह, बॉम्बे डाइंग, ब्रिटानिया, जेएसडब्ल्यू ग्रुप और एशियन पेंट्स समूह के अलावा बैंकिग सेक्टर और फिल्म जगत की हस्तियों से भी मिलेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके पहले भी वर्ष 2020 में औद्योगिक निवेश को लेकर ही मुंबई गए थे.

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उस यात्रा के दौरान बीएसई में लखनऊ नगर निगम के बांड की लिस्टिंग के साथ यूपी के नगरीय विकास में नए युग की शुरुआत हुई थी. इसके अलावा नोएडा में फिल्म सिटी बनाए जाने का भी फैसला हुआ था. उद्योग विभाग के अफसरों के अनुसार अब फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुंबई जा रहे है.

मुंबई में वह मुख्यमंत्री शिंदे से भी मिलेंगे और उन्हें अगले साल फरवरी में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने का न्योता देंगे. लखनऊ  में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सीएम योगी ने दस लाख करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य तय किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिट का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम में उद्योगपतियों को निवेश का आमंत्रण देने के लिए देश के सात राज्यों में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के रोड़ शो का कार्यक्रम तय किया गया है.

योगी और उनके मंत्रियों के रोड शो का कार्यक्रम: 

मुंबई रोड शो (05 जनवरी) : मुंबई की टीम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। औद्योगिक विकास मंत्री  नन्दगोपाल नन्दी और स्वतंत्र प्रभार मंत्री रविन्द्र जायसवाल भी इस समूह में शामिल हैं.

चेन्नई रोड शो (09 जनवरी): यहां निवेशकों से भेंट करने वाली टीम में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना तथा स्वतंत्र प्रभार मंत्री मंत्री असीम अरुण व नितिन अग्रवाल शामिल हैं.

नई दिल्ली रोड शो (13 जनवरी): औद्योगिक विकास मंत्री नन्दगोपाल नन्दी, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और नगरीय विकास विभाग के मंत्री एके शर्मा और स्वतंत्र प्रभार मंत्री सन्दीप सिंह दिल्ली में उद्योग जगत से भेंट कर निवेश का आमंत्रण देंगे.

कोलकाता (16 जनवरी): कोलकाता की टीम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल नन्दी, स्वतंत्र प्रभार मंत्री दयाशंकर सिंह और राज्य मंत्री अजीत सिंह पाल शामिल हैं.

हैदराबाद रोड शो (18 जनवरी): हैदराबाद में भारतीय उद्योग जगत को उत्तर प्रदेश में निवेश का आमंत्रण देने जा रही टीम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, प्राविधिक शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और स्वतंत्र प्रभार मंत्री अरुण सक्सेना शामिल हैं.

अहमदाबाद रोड शो (20 जनवरी): गुजरात के अहमदाबाद में पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र प्रभार मंत्री जयेंद्र प्रताप और राज्य मंत्री जसवंत सैनी शामिल हैं.

बेंगलुरु रोड शो (23 जनवरी): बेंगलुरु में निवेशकों को आमंत्रण देने जा रही टीम में औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल नन्दी, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और स्वतंत्र प्रभार मंत्री असीम अरुण शामिल हैं.

Web Title: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath will go Mumbai on January 5 group ministers will hold road show seven big cities investment know schedule

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे