USA-CHINA Trade war: 34 प्रतिशत की वृद्धि शुल्क वापस लो नहीं तो हम चीन पर 50 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाएंगे?, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- 9 अप्रैल से लागू करेंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 7, 2025 22:18 IST2025-04-07T22:17:10+5:302025-04-07T22:18:03+5:30

USA-CHINA Trade war: चीन आठ अप्रैल, 2025 तक अपने पहले से ही दीर्घकालिक व्यापार दुरुपयोगों से ऊपर 34 प्रतिशत की वृद्धि को वापस नहीं लेता है तो हम चीन पर 50 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाएंगे।

USA-CHINA Trade war LIVE Take back 34 percent increased duty else we will impose an additional 50 percent duty China Donald Trump threatens | USA-CHINA Trade war: 34 प्रतिशत की वृद्धि शुल्क वापस लो नहीं तो हम चीन पर 50 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाएंगे?, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- 9 अप्रैल से लागू करेंगे

file photo

Highlightsचीन के उत्पादों पर अमेरिका ने 34 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाया है।अमेरिका में भी आर्थिक वृद्धि सुस्त पड़ने की आशंका जताई जा रही है।व्यापार को संतुलित करने और घरेलू विनिर्माण के पुनर्निर्माण के लिए उच्च शुल्क आवश्यक हैं।

USA-CHINA Trade war: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन की तरफ से लगाए गए जवाबी सीमा शुल्क को वापस न लेने की स्थिति में उस पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की सोमवार को धमकी दी। ट्रंप के इस बयान से दुनिया की दो शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार युद्ध गहराने और वैश्विक स्तर पर आर्थिक अनिश्चितता पैदा होने की आशंका बढ़ गई है। ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रूथ सोशल’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘अगर चीन आठ अप्रैल, 2025 तक अपने पहले से ही दीर्घकालिक व्यापार दुरुपयोगों से ऊपर 34 प्रतिशत की वृद्धि को वापस नहीं लेता है तो हम चीन पर 50 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाएंगे।

जो नौ अप्रैल से प्रभावी हो जाएगा।’’ इसके साथ ही ट्रंप ने अमेरिका के साथ बैठकों के अनुरोध पर चीन के साथ आयोजित सभी वार्ताएं भी समाप्त करने की धमकी दी। ट्रंप ने दो अप्रैल को चीन एवं भारत समेत करीब 60 देशों पर अतिरिक्त सीमा शुल्क लगाने की घोषणा की थी। चीन के उत्पादों पर अमेरिका ने 34 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाया है।

इस पर पलटवार करते हुए चीन ने भी अमेरिकी आयात पर 34 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा कर दी है। व्यापार युद्ध छिड़ने की आशंका से शेयर बाजारों में चौतरफा गिरावट देखी जा रही है। इससे अमेरिका में भी आर्थिक वृद्धि सुस्त पड़ने की आशंका जताई जा रही है।

हालांकि, ट्रंप ने अपने रुख पर अडिग रहते हुए कहा, ‘‘मजबूत, साहसी एवं धैर्यवान बनो। इसका परिणाम महानता होगी।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति का मानना है कि वैश्विक व्यापार को संतुलित करने और घरेलू विनिर्माण के पुनर्निर्माण के लिए उच्च शुल्क आवश्यक हैं।

Web Title: USA-CHINA Trade war LIVE Take back 34 percent increased duty else we will impose an additional 50 percent duty China Donald Trump threatens

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे