अमेरिका: फेडरल रिजर्व ने लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में की वृद्धि, 2008 की शुरुआत के बाद सबसे ऊंचा स्तर

By भाषा | Published: September 22, 2022 11:51 AM2022-09-22T11:51:48+5:302022-09-22T11:52:18+5:30

अमेरिका में ऊंची मुद्रास्फीति से निपटने के लिए केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने एक बार फिर ब्याज दरों को बढ़ाया है। ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की वृद्धि की गई है। अमेरिका में यह लगातार तीसरी बार है जब दरों में वृद्धि की गई है।

US: Federal Reserve raises interest rates for third time in a row, highest level since early 2008 | अमेरिका: फेडरल रिजर्व ने लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में की वृद्धि, 2008 की शुरुआत के बाद सबसे ऊंचा स्तर

अमेरिका: फेडरल रिजर्व ने लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में की वृद्धि, 2008 की शुरुआत के बाद सबसे ऊंचा स्तर

वाशिंगटन: अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की वृद्धि करते हुए कहा है कि ऊंची मुद्रास्फीति से निपटने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। यह लगातार तीसरी बार है जब दरों में वृद्धि की गई है। प्रमुख नीतिगत दर में हालिया वृद्धि से अब यह 3 से 3.25 फीसदी के बीच हो गई है और यह 2008 की शुरुआत के बाद इसका सबसे ऊंचा स्तर है।

गैस के दाम में नरमी से मुद्रास्फीति में कुछ राहत जरूर मिली लेकिन अगस्त में यह 8.3 फीसदी पर ही बनी रही। केंद्रीय बैंक के अधिकारियों ने बुधवार को संकेत दिया था कि अभी दरों में और वृद्धि की जाएगी और साल के अंत तक प्रमुख नीतिगत ब्याज दर 4.4 फीसदी के स्तर को छू सकती है।

वहीं अगले वर्ष इसे और बढ़ाकर 4.6 फीसदी तक ले जाया जा सकता है जो 2007 के बाद से सबसे अधिक होगी। फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पावेल ने कहा, ‘‘इस कदम की वजह से मंदी आ सकती है या नहीं, यह तो कोई नहीं जानता लेकिन अगर आती भी है तो वह कितनी गंभीर होगी?’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें मुद्रास्फीति को पछाड़ना होगा। काश ऐसा करने का कोई पीड़ारहित तरीका होता, अफसोस कि ऐसा नहीं है।’’ उच्च स्तर पर बनी हुई मुद्रास्फीति को काबू में करने के लिए फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में जो बढ़ोतरी की है उससे वृद्धि की रफ्तार धीमी पड़ने, बेरोजगारी बढ़ने और मंदी का खतरा पैदा हो गया है।

Web Title: US: Federal Reserve raises interest rates for third time in a row, highest level since early 2008

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे