अमेरिकी निर्यातकों को भारत में महत्वपूर्ण बाधाओं का सामना करना पड़ता है: रिपोर्ट

By भाषा | Published: April 1, 2021 01:58 PM2021-04-01T13:58:12+5:302021-04-01T13:58:12+5:30

US exporters face significant hurdles in India: report | अमेरिकी निर्यातकों को भारत में महत्वपूर्ण बाधाओं का सामना करना पड़ता है: रिपोर्ट

अमेरिकी निर्यातकों को भारत में महत्वपूर्ण बाधाओं का सामना करना पड़ता है: रिपोर्ट

(ललित के झा)

वाशिंगटन, एक अप्रैल बाइडेन प्रशासन ने आरोप लगाया है कि अमेरिकी निर्यातकों को अभी भी भारत में उल्लेखनीय टैरिफ और गैर-टैरिफ बाधाओं का सामना करना पड़ता है, जिससे भारत के साथ उनका कारोबार प्रभावित होता है।

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) ने विदेश व्यापार बाधाओं पर अपनी वार्षिक रिपोर्ट में बुधवार को कहा कि भारत सरकार ने आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाया है, लेकिन साथ ही ‘मेक इन इंडिया’ जैसे कार्यक्रमों को भी शुरू किया है, जो आयात की जगह घरेलू विनिर्माण को प्रोत्साहित करते हैं।

यूएसटीआर ने 570 से पेज से अधिक की रिपोर्ट में भारत के बारे में कहा, ‘‘इसके अलावा, मई 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने और विदेशी आपूर्तिकर्ताओं पर निर्भरता को कम करने के लिए आत्मनिर्भर भारत पहल की घोषणा की।’’

रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका ने भारत के बाजार में पहुंच बढ़ाने के लिए सक्रिय रूप से द्विपक्षीय और बहुपक्षीय अवसरों की मांग की है।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘इसके बावजूद अमेरिकी निर्यातकों को भारत में अमेरिकी उत्पादों के आयात को बाधित करने वाले महत्वपूर्ण टैरिफ और गैर-टैरिफ बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US exporters face significant hurdles in India: report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे