अपस्टॉक्स निवेशकों को व्हॉट्सएप के जरिये आईपीओ के लिए आवेदन की सुविधा देगी
By भाषा | Updated: December 1, 2021 19:58 IST2021-12-01T19:58:47+5:302021-12-01T19:58:47+5:30

अपस्टॉक्स निवेशकों को व्हॉट्सएप के जरिये आईपीओ के लिए आवेदन की सुविधा देगी
नयी दिल्ली, एक दिसंबर ऑनलाइन ब्रोकरेज कंपनी अपस्टॉक्स निवेशकों को व्हॉट्सएप के जरिये आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में निवेश करने और डीमैट खाते खोलने की सुविधा प्रदान करेगी। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अपस्टॉक्स ने एक बयान में कहा कि कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2021-22 के अंत तक अपने ग्राहक आधार को मौजूदा 70 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ करने का है।
कंपनी ने अकेले अक्टूबर, 2021 में अपने ग्राहक आधार में 10 लाख की वृद्धि की है।
अपस्टॉक्स ने कहा कि वह व्हॉट्सएप के माध्यम से आईपीओ आवेदनों के लिए हर प्रकार का समर्थन उपलब्ध कराएगी और ग्राहकों के लिए खाता खोलने की प्रक्रिया को सुगम कर उन्हें सशक्त बनाएगी।
कंपनी ने कहा कि उसके ताजा फीचर की खूबी यह है कि सभी निवेशक, चाहे वे अपस्टॉक्स के साथ पंजीकृत हैं या नहीं, अब आवेदन के दौरान किसी भी समय व्हॉट्सएप चैट विंडो से बाहर निकले बिना आईपीओ के लिये आवेदन कर सकते हैं।
अपस्टॉक्स के सह-संस्थापक श्रीनि विश्वनाथ ने कहा, ‘‘अपने ग्राहक आधार को और मजबूत करने और अधिक से अधिक युवाओं को निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हमने व्हॉट्सएप के साथ एकीकरण किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।