UPI Lite: ऑफलाइन लेनदेन को 200 से बढ़ाकर 500 रुपये की, आरबीआई ने इंटरनेट से वंचित या कमजोर सिग्नल वाले इलाकों में दिया तोहफा, जानें इसके फायदे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 24, 2023 04:53 PM2023-08-24T16:53:23+5:302023-08-24T16:54:12+5:30

UPI Lite: भुगतान मंच पर यूपीआई-लाइट के जरिये अब भी कुल 2,000 रुपये की ही राशि का लेनदेन किया जा सकता है।

UPI Unified Payments Interface Lite Now pay up to Rs 500 via UPI Lite without PIN transaction limit RBI | UPI Lite: ऑफलाइन लेनदेन को 200 से बढ़ाकर 500 रुपये की, आरबीआई ने इंटरनेट से वंचित या कमजोर सिग्नल वाले इलाकों में दिया तोहफा, जानें इसके फायदे

file photo

Highlightsऑफलाइन भुगतान की सुविधा सितंबर, 2022 में शुरू की गई थी।नया एकीकृत भुगतान मंच यूपीआई-लाइट पेश किया गया था। भुगतान मंच बेसिक मोबाइल फोनधारकों के बीच खासा लोकप्रिय हो गया।

UPI Lite: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इंटरनेट से वंचित या कमजोर सिग्नल वाले इलाकों में यूपीआई-लाइट वॉलेट के जरिये ऑफलाइन भुगतान की अधिकतम राशि बृहस्पतिवार को 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दी। हालांकि, किसी भुगतान मंच पर यूपीआई-लाइट के जरिये अब भी कुल 2,000 रुपये की ही राशि का लेनदेन किया जा सकता है।

आरबीआई ने ऑफलाइन माध्यम से छोटी राशि वाले डिजिटल भुगतान की सीमा बढ़ाने का परिपत्र जारी करते हुए कहा, ‘‘ऑफलाइन भुगतान लेनदेन की ऊपरी सीमा को बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है।’’ इंटरनेट सुविधा से वंचित मोबाइल फोनधारकों के लिए भी ऑफलाइन भुगतान की सुविधा सितंबर, 2022 में शुरू की गई थी।

इसके लिए एक नया एकीकृत भुगतान मंच यूपीआई-लाइट पेश किया गया था। हालांकि, इसमें सिर्फ 200 रुपये तक का ही लेनदेन किया जा सकता था। कुछ समय में ही यह भुगतान मंच बेसिक मोबाइल फोनधारकों के बीच खासा लोकप्रिय हो गया।

इस समय इसके जरिये महीने भर में एक करोड़ से भी अधिक लेनदेन होने लगे हैं। यूपीआई-लाइट का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए आरबीआई ने अगस्त की शुरुआत में एनएफसी प्रौद्योगिकी की मदद से ऑफलाइन लेनदेन की सुविधा देने का प्रस्ताव रखा था। एनएफसी के जरिये लेनदेन किए जाने पर पिन सत्यापन की जरूरत नहीं रहती है।

Web Title: UPI Unified Payments Interface Lite Now pay up to Rs 500 via UPI Lite without PIN transaction limit RBI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे