अपग्रेड ने अपनी तीन भारतीय अनुषंगी कंपनियों का विलय किया
By भाषा | Updated: November 25, 2021 14:35 IST2021-11-25T14:35:23+5:302021-11-25T14:35:23+5:30

अपग्रेड ने अपनी तीन भारतीय अनुषंगी कंपनियों का विलय किया
मुंबई, 25 नवंबर शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी अपग्रेड ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने वैश्विक एकीकृत 'लाइफलॉन्ग लर्निंग' कंपनी बनने के एक प्रयास के तहत अपनी तीन भारतीय अनुषंगी कंपनियों का विलय किया है।
कंपनी ने अपनी तीन सहायक कंपनियों - अपग्रेड कैंपस (मूल रूप से इम्पार्टस), अपग्रेड जीत (मूल रूप से गेट एकेडमी) और अपग्रेड नॉलेजहट (मूल रूप से नॉलेजहट) के विलय की घोषणा की है।
एक बयान के अनुसार, इस विलय से भारत में एक मजबूत मूल कंपनी का निर्माण होगा जो 2022 तक अंतरराष्ट्रीय शिक्षा को विस्तारित करने के लिए एक एकीकृत रणनीति बनाने के अपग्रेड के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।