उप्र मंत्रिमंडल ने नोएडा हवाई अड्डे के लिए 1,365 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: March 17, 2021 11:27 IST2021-03-17T11:27:16+5:302021-03-17T11:27:16+5:30

UP Cabinet approves acquisition of 1,365 hectare land for Noida Airport | उप्र मंत्रिमंडल ने नोएडा हवाई अड्डे के लिए 1,365 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण को मंजूरी दी

उप्र मंत्रिमंडल ने नोएडा हवाई अड्डे के लिए 1,365 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण को मंजूरी दी

नोएडा, 17 मार्च उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने निर्माणाधीन नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के दूसरे चरण के लिए जेवर में 1,365 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण को मंजूरी दी है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान के मुताबिक मंत्रिमंडल ने जमीन अधिग्रहण और ग्रीनफील्ड परियोजना के विस्तार से प्रभावित होने वाले लोगों के पुनर्वास लिए के लिए 2,890 करोड़ रुपये के खर्च को मंजूरी दी।

यह निर्णय लखनऊ में मंगलवार शाम को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।

राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अतिरिक्त मुख्य सचिव एस पी गोयल ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘राज्य मंत्रिमंडल ने आज जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आगामी विस्तार के लिए 1,365 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण के प्रस्ताव को मंजूरी दी।’’

अधिकारियों ने कहा कि ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे को चार चरणों में विकसित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे से वाणिज्यिक परिचालन दिसंबर 2023 या जनवरी 2024 तक शुरू होने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP Cabinet approves acquisition of 1,365 hectare land for Noida Airport

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे