UP Budget 2024: 'प्रधानमंत्री जनधन योजना' के तहत यूपी अव्वल, प्रदेश में खुले 9 करोड़ खाते

By आकाश चौरसिया | Published: February 5, 2024 12:20 PM2024-02-05T12:20:13+5:302024-02-05T12:39:21+5:30

उत्तर प्रदेश सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पेश कर रहे हैं। बजट को पेश करने से पहले उन्होंने पूजा अर्चना की और इसके बाद वह बजट पेटिका के साथ मुख्यमंत्री निवास पहुंचे।

UP Budget 2024 UP tops under Pradhanmantri Jan Dhan Yojana 9 crore accounts opened | UP Budget 2024: 'प्रधानमंत्री जनधन योजना' के तहत यूपी अव्वल, प्रदेश में खुले 9 करोड़ खाते

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)

Highlightsउत्तर प्रदेश में आगामी वित्त-वर्ष के लिए बजट पेशवित्त मंत्री ने बताया प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत प्रदेश अव्वलउत्तर प्रदेश में योजना के तहत 9 करोड़ जनधन खाते खुल चुके हैं

UP Budget 2024: वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पेश कर रहे हैं। बजट को पेश करने से पहले उन्होंने पूजा अर्चना की और इसके बाद वह बजट पेटिका के साथ मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। इस मौके पर कैबिनेट ने बजट को मंजूरी दी। बजट में महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों पर फोकस किया गया। वहीं, प्रदेश के लिए इस बार का बजट करीब 7.70 लाख करोड़ रुपए का है। 

प्रधानमंत्री जनधन योजना
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि यूपी में प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत प्रदेश में करीब 9 करोड़ जनधन खाते खुल चुके हैं। इसी के तहत करीब 19,705 शाखाओं, 2,28,544 बैंक मित्र एवं बी.सी. सखी तखा और 17,852 एटीएम के जरिए अभी प्रदेशवासियों को यह सुविधा मुहैया कराई जा रही है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से अब तक प्रदेश में 5 करोड़ 54 लाख नामांकन के साथ उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजनान्तर्गत अब तक प्रदेश में 1.90 करोड़ के नामांकन साथ उत्तर प्रदेश द्वितीय स्थान पर है। जबकि, अटल पेंशन योजनान्तर्गत अब तक प्रदेश में 1 करोड़ 18 लाख नामांकन का अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना
वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से एमएसएमई सेक्टर में 'मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना' के तहत अब 22 लाख 289 लाभार्थियों को फायदा हुआ और सरकार ने करीब 1,79,112 रोजगार सृजित किए।    

Web Title: UP Budget 2024 UP tops under Pradhanmantri Jan Dhan Yojana 9 crore accounts opened

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे