UP Budget 2024: 'मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार' से 22 लाख युवा लाभान्वित्त, 1.79 लाख रोजगार सृजित

By आकाश चौरसिया | Published: February 5, 2024 01:05 PM2024-02-05T13:05:10+5:302024-02-05T13:07:04+5:30

यूपी सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना यूपी विधानसभा में पेश हो रहा है। बजट पेश करने से पहले वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने अपने घर पर पूजा अर्चना की। इसके बाद वह बजट पेटिका के साथ सीएम आवास गए जहां योगी कैबिनेट ने बजट को मंजूरी दी।

UP Budget 2024 22 lakh youth benefited from Mukhyamantri Yuva Self Employment | UP Budget 2024: 'मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार' से 22 लाख युवा लाभान्वित्त, 1.79 लाख रोजगार सृजित

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsवित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना यूपी विधानसभा में बजट किया पेशबजट का आकार करीब 7.70 लाख करोड़ रुपए- वित्त मंत्रीएमएसएमई सेक्टर के अंतर्गत 22 लाख 389 युवाओं को लोन मिला

UP Budget 2024: योगी आदित्‍यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना यूपी विधानसभा में पेश हो रहा है। बजट पेश करने से पहले वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने अपने घर पर पूजा अर्चना की। इसके बाद वह बजट पेटिका के साथ सीएम आवास गए जहां योगी कैबिनेट ने बजट को मंजूरी दी। बजट में महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों पर फोकस  किया गया है। इसका आकार का करीब 7.70 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

दूसरी तरफ वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 22 लाख 389 युवाओं को लोन मिला और इसके साथ ही 1,79,112 रोजगार भी सृजित हुए। 

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना
यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत सरकार योग्य युवाओं को 25 लाख रुपए तक का लोन उनके बैंक खाते में मुहैया कराती है। इस योजना के तहत युवाओं को दो सेक्टर उद्योग और सेवा क्षेत्र में लोन देती है। सरकार उद्योग क्षेत्र के लिए 25 लाख रुपए और सर्विस क्षेत्र में 10 लाख रुपए का लोन देती है।

राम मंदिर के निर्माण के बाद अब अयोध्‍या..
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण के बाद अयोध्‍या अब वैश्विक पर्यटन का केंद्र बन गया है। योगी सरकार में यूपी की कानून व्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। उन्‍होंने कहा कि लखनऊ में दिल्ली की तर्ज पर एयरोसिटी का निर्माण किया जाएगा। इसका विकास 1500 एकड़ में होगा। उन्‍होंने बताया कि फ्यूचर एनर्जी पर 4000 करोड़ का एमओयू हुआ है। इसके तहत सेवेन स्टार होटल और अन्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा।

Web Title: UP Budget 2024 22 lakh youth benefited from Mukhyamantri Yuva Self Employment

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे