संयुक्त अरब अमीरातः लुलु समूह भारत में अगले तीन वर्षों में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा, 50,000 लोगों को नौकरी देने का लक्ष्य, अहमदाबाद, चेन्नई नोएडा और तेलंगाना पर फोकस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 26, 2023 16:23 IST2023-06-26T14:09:07+5:302023-06-26T16:23:56+5:30

United Arab Emirates: लक्ष्य भारत में 50000 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है और अब तक विभिन्न उद्यमों ने 22000 से अधिक नौकरियां दी हैं।

United Arab Emirates Lulu Group invest Rs 10000 crore in India over next three years aims to create 50000 jobs, focus on Ahmedabad, Chennai, Noida and Telangana | संयुक्त अरब अमीरातः लुलु समूह भारत में अगले तीन वर्षों में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा, 50,000 लोगों को नौकरी देने का लक्ष्य, अहमदाबाद, चेन्नई नोएडा और तेलंगाना पर फोकस

file photo

Highlightsविभिन्न परियोजनाओं में लगभग 3,500 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है।शॉपिंग मॉल, होटल और खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों सहित विभिन्न क्षेत्रों में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है।अहमदाबाद में एक शॉपिंग मॉल का निर्माण शुरू कर दिया है। हम चेन्नई में एक और शॉपिंग मॉल बना रहे हैं।

हैदराबादः संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित लुलु समूह अगले तीन वर्षों के दौरान भारत में मौजूदा परियोजनाओं पर 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। लुलु समूह के चेयरमैन यूसुफ अली एमए ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समूह ने देश में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है।

उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य भारत में 50,000 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है और अब तक उनके विभिन्न उद्यमों ने 22,000 से अधिक नौकरियां दी हैं। यूसुफ अली ने यह भी कहा कि लुलु समूह ने अगले पांच वर्षों के दौरान तेलंगाना में डेस्टिनेशन शॉपिंग मॉल (3,000 करोड़ रुपये) सहित विभिन्न परियोजनाओं में लगभग 3,500 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है।

उन्होंने कहा, ''हमने (भारत में) शॉपिंग मॉल, होटल और खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों सहित विभिन्न क्षेत्रों में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। हम इसे बढ़ाएंगे।'' यूसुफ अली ने आगामी परियोजनाओं में कुल निवेश के बारे में पूछने पर कहा, ''हमने अहमदाबाद में एक शॉपिंग मॉल का निर्माण शुरू कर दिया है। हम चेन्नई में एक और शॉपिंग मॉल बना रहे हैं।

एक खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र नोएडा में और दूसरा तेलंगाना में स्थापित किया जा रहा है। इन सभी परियोजनाओं पर अगले तीन वर्षों में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा।'' उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एनआरआई निवेश कानूनों को उदार बना दिया है और अब अनिवासी भारतीयों के निवेश को घरेलू निवेश माना जाता है।

Web Title: United Arab Emirates Lulu Group invest Rs 10000 crore in India over next three years aims to create 50000 jobs, focus on Ahmedabad, Chennai, Noida and Telangana

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे