संयुक्त अरब अमीरातः लुलु समूह भारत में अगले तीन वर्षों में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा, 50,000 लोगों को नौकरी देने का लक्ष्य, अहमदाबाद, चेन्नई नोएडा और तेलंगाना पर फोकस
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 26, 2023 16:23 IST2023-06-26T14:09:07+5:302023-06-26T16:23:56+5:30
United Arab Emirates: लक्ष्य भारत में 50000 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है और अब तक विभिन्न उद्यमों ने 22000 से अधिक नौकरियां दी हैं।

file photo
हैदराबादः संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित लुलु समूह अगले तीन वर्षों के दौरान भारत में मौजूदा परियोजनाओं पर 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। लुलु समूह के चेयरमैन यूसुफ अली एमए ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समूह ने देश में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है।
उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य भारत में 50,000 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है और अब तक उनके विभिन्न उद्यमों ने 22,000 से अधिक नौकरियां दी हैं। यूसुफ अली ने यह भी कहा कि लुलु समूह ने अगले पांच वर्षों के दौरान तेलंगाना में डेस्टिनेशन शॉपिंग मॉल (3,000 करोड़ रुपये) सहित विभिन्न परियोजनाओं में लगभग 3,500 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है।
We are investing Rs 3,500 crores in Telangana. We will be opening a LuLu shopping mall and hypermarkets in Hyderabad. 2000 people will get employment because of the upcoming projects. We are planning another destination mall in Hyderabad with an investment of Rs 2500 crores:… pic.twitter.com/rlfPmAdSf1
— ANI (@ANI) June 26, 2023
उन्होंने कहा, ''हमने (भारत में) शॉपिंग मॉल, होटल और खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों सहित विभिन्न क्षेत्रों में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। हम इसे बढ़ाएंगे।'' यूसुफ अली ने आगामी परियोजनाओं में कुल निवेश के बारे में पूछने पर कहा, ''हमने अहमदाबाद में एक शॉपिंग मॉल का निर्माण शुरू कर दिया है। हम चेन्नई में एक और शॉपिंग मॉल बना रहे हैं।
एक खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र नोएडा में और दूसरा तेलंगाना में स्थापित किया जा रहा है। इन सभी परियोजनाओं पर अगले तीन वर्षों में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा।'' उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एनआरआई निवेश कानूनों को उदार बना दिया है और अब अनिवासी भारतीयों के निवेश को घरेलू निवेश माना जाता है।