Unified Payments Interface: यूपीआई से लेनदेन तेज, सितंबर में पहली बार 11 लाख करोड़ रुपये, जानें अगस्त का क्या रहा हाल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 4, 2022 21:29 IST2022-10-04T21:27:26+5:302022-10-04T21:29:02+5:30
Unified Payments Interface: यूपीआई के माध्यम से किए जाने वाले भुगतान का मूल्य मई, 2022 में पहली बार 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा था।

स्मार्टफोन के जरिये यूपीआई से पैसे का लेनदेन बहुत आसानी से किया जा सकता है।
Unified Payments Interface: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के जरिये सितंबर में 11 लाख करोड़ रुपये मूल्य के भुगतान किए गए। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर में इस मंच के जरिये कुल 768 करोड़ लेनदेन किए गए जिनका सम्मिलित मूल्य 11 लाख करोड़ रुपये रहा।
यह अगस्त की तुलना में वृद्धि को दर्शाता है। अगस्त में यूपीआई के माध्यम से कुल 657.9 करोड़ लेनदेन किए गए जिनका मूल्य 10.72 लाख करोड़ रुपये से अधिक था। यूपीआई के माध्यम से किए जाने वाले भुगतान का मूल्य मई, 2022 में पहली बार 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा था। सितंबर, 2022 में यह लेनदेन पहली बार 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा।
एक-से-दूसरे बैंक में लेनदेन के लिए त्वरित भुगतान प्रणाली के तौर पर यूपीआई की शुरुआत 2010 में की गई थी। स्मार्टफोन के जरिये यूपीआई से पैसे का लेनदेन बहुत आसानी से किया जा सकता है। इसके अलावा यूपीआई लेनदेन पर अभी तक किसी तरह का शुल्क भी नहीं लगाया गया है।
एनपीसीआई के आंकड़े बताते हैं कि माह-दर-माह इस सुविधाजनक लेनदेन प्रणाली का इस्तेमाल बढ़ रहा है। जून, 2022 में 10,14,384 करोड़ रुपये मूल्य के लेनदेन यूपीआई के जरिये किए गए थे और यह आंकड़ा जुलाई में बढ़कर 10,62,747 करोड़ रुपये हो गया।
अगस्त में यह आंकड़ा 10.72 लाख करोड़ रुपये रहा था। स्पाइस मनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि अक्टूबर और नवंबर के महीनों में त्योहारी गतिविधियां तेज रहने से यूपीआई लेनदेन की संख्या एवं मूल्य दोनों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।