जवाबदेही मानदंडों को मजबूत करने में योगदान दे सकता है संयुक्त राष्ट्र का पैनल : कैग

By भाषा | Updated: December 7, 2021 18:05 IST2021-12-07T18:05:10+5:302021-12-07T18:05:10+5:30

UN panel can contribute to strengthen accountability norms: CAG | जवाबदेही मानदंडों को मजबूत करने में योगदान दे सकता है संयुक्त राष्ट्र का पैनल : कैग

जवाबदेही मानदंडों को मजबूत करने में योगदान दे सकता है संयुक्त राष्ट्र का पैनल : कैग

नयी दिल्ली, सात दिसंबर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) गिरीश चंद्र मुर्मू ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र (यूएन) का बाहरी लेखा परीक्षक पैनल पारदर्शिता और जवाबदेही मानदंडों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है।

उन्होंने कहा कि यह पैनल नए विचारों के आदान-प्रदान और आगे की चुनौतियों के समाधान के लिए नई पद्धतियों को साझा करने को एक विशेष मंच है।

मुर्मू ने सोमवार रात न्यूयॉर्क में पैनल के 61वें नियमित सत्र को चेयरमैन के रूप में संबोधित करते हुए कहा, ‘‘बाहरी लेखा परीक्षकों के यूएन पैनल को समकालीन और उभरते प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में पारदर्शिता और जवाबदेही के मानकों को मजबूत करने में योगदान देने को विशेष रूप से तैयार किया गया है।’’

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण सभी संगठन और यहां तक ​​कि संयुक्त राष्ट्र को भी कई कठिनाइयों और नियमित गतिविधियों में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

मंगलवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, इस बैठक में कनाडा, चिली, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, घाना, फिलिपीन, रूस, स्विट्जरलैंड, ब्रिटेन और तंजानिया के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UN panel can contribute to strengthen accountability norms: CAG

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे