यूक्रेन संकट: निवेशकों के 7.5 लाख करोड़ से अधिक डूबे, शेयर बाजार धड़ाम हुआ, सेंसेक्स 1750 तो निफ्टी 500 अंक टूटा

By विशाल कुमार | Updated: February 24, 2022 10:52 IST2022-02-24T10:50:17+5:302022-02-24T10:52:14+5:30

वैश्विक शेयर बाजारों में भारी बिकवाली का असर बृहस्पतिवार को घरेलू बाजारों पर भी हुआ और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स तथा निफ्टी 3 फीसगदी प्रतिशत से अधिक टूट गए। 

ukrain crisis rs 7.59 lakh cr investor wealth wiped out sensex 1750 and nifty breaks 500 points | यूक्रेन संकट: निवेशकों के 7.5 लाख करोड़ से अधिक डूबे, शेयर बाजार धड़ाम हुआ, सेंसेक्स 1750 तो निफ्टी 500 अंक टूटा

यूक्रेन संकट: निवेशकों के 7.5 लाख करोड़ से अधिक डूबे, शेयर बाजार धड़ाम हुआ, सेंसेक्स 1750 तो निफ्टी 500 अंक टूटा

Highlightsगुरुवार सुबह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा यूक्रेन में सैन्य अभियान चलाने का आदेश दिया।शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स तथा निफ्टी 3 फीसगदी प्रतिशत से अधिक टूट गए। बीएसई सेंसेक्स 1750 अंक या 3.06 प्रतिशत गिरकर 55,477.90 पर आ गया।

मुंबई: रूस के यूक्रेन में सैन्य अभियान शुरू करने की घोषणा के बाद गुरुवार को बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों में निवेशकों के 7.5 लाख करोड़ से अधिक रुपये डूब गए।

बीएसई सूचीबद्ध कंपनियों की कुल पूंजी जहां पहले 255.68 लाख करोड थी तो वहीं यह 7.59 लाख करोड़ की गिरावट के साथ गुरुवार को 248.09 लाख करोड़ पर बंद हुआ।

वहीं, वैश्विक शेयर बाजारों में भारी बिकवाली का असर बृहस्पतिवार को घरेलू बाजारों पर भी हुआ और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स तथा निफ्टी 3 फीसगदी प्रतिशत से अधिक टूट गए। 

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1750 अंक या 3.06 प्रतिशत गिरकर 55,477.90 पर आ गया, जबकि एनएसई निफ्टी 515.10 अंक या 3.02 फीसदी की गिरावट के साथ 16,551.80 पर पहुंच गया।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के सभी शेयर भारी नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे। सबसे अधिक नुकसान वाले शेयरों में एयरटेल, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा और एसबीआई शामिल थे। 

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में सैन्य अभियान शुरू करने की घोषणा की, जिससे दुनिया के बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिली। 

यूक्रेन-रूस संकट को देखते हुए ब्रेंट क्रूड तेल आठ साल में पहली बार बढ़कर 100 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गया। 

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 3,417.16 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Web Title: ukrain crisis rs 7.59 lakh cr investor wealth wiped out sensex 1750 and nifty breaks 500 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे