आधार तकनीक को विदेशों तक ले जाने के लिए विश्व बैंक, संयुक्त राष्ट्र के साथ काम कर रहा यूआईडीएआई
By भाषा | Updated: December 2, 2021 23:03 IST2021-12-02T23:03:55+5:302021-12-02T23:03:55+5:30

आधार तकनीक को विदेशों तक ले जाने के लिए विश्व बैंक, संयुक्त राष्ट्र के साथ काम कर रहा यूआईडीएआई
नयी दिल्ली, दो दिसंबर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) आधार कार्ड तकनीक को दूसरे देशों में ले जाने के लिए विश्व बैंक और संयुक्त राष्ट्र के साथ काम कर रहा है। एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
यूआईडीएआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सौरभ गर्ग ने यह भी बताया कि प्राधिकरण दरअसल नामांकन, प्रमाणीकरण, ग्राहक संबंध प्रबंधन के लिए विभिन्न क्षेत्रों में एक सलाहकार बोर्ड भी बना रहा है।
उन्होंने कहा, "हम विश्व बैंक और संयुक्त राष्ट्र जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ काम कर रहे हैं ताकि यह देखा जा सके कि हम उनकी मदद कैसे कर सकते हैं।"
गर्ग ने ‘पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया’ द्वारा आयोजित एक ‘ऑनलाइन’ कार्यक्रम में कहा, "सबसे महत्वपूर्ण यह है कि डिजिटल और आधार के ढांचे को कैसे अन्य देशों में ले जाया जा सकता है।"
उन्होंने कहा कि यूआईडीएआई को भारत से ऐसे और साझेदार मिलने की उम्मीद है जो आधार तकनीक को विदेशों में ले जाने में उसकी मदद कर सकें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।