लगातार छह तिमाहियों के घाटे से उबरी एयरटेल, अक्टूबर-दिसंबर में कमाया 854 करोड़ रु. का शुद्ध लाभ

By भाषा | Updated: February 3, 2021 19:43 IST2021-02-03T19:43:13+5:302021-02-03T19:43:13+5:30

Uberi Airtel, after losses for six consecutive quarters, earned Rs 854 crore in October-December. Net profit of | लगातार छह तिमाहियों के घाटे से उबरी एयरटेल, अक्टूबर-दिसंबर में कमाया 854 करोड़ रु. का शुद्ध लाभ

लगातार छह तिमाहियों के घाटे से उबरी एयरटेल, अक्टूबर-दिसंबर में कमाया 854 करोड़ रु. का शुद्ध लाभ

नयी दिल्ली, तीन फरवरी निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने दिसंबर, 2020 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 854 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 1,035 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। आमदनी में सुधार तथा ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी से कंपनी मुनाफे में लौटी है।

अक्टूबर-दिसंबर में कंपनी ने अपनी अब तक की सबसे ऊंची 26,518 करोड़ रुपये की एकीकृत तिमाही आय दर्ज की। यह आंकड़ा पिछले साल की समान अवधि से 24.2 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसके घरेलू कारोबार की आय 25.1 प्रतिशत बढ़कर 19,007 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 15,194 करोड़ रुपये रही थी।

उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) के लिए 28,450 करोड़ रुपये का प्रावधान करने की वजह से 2019-20 की दूसरी तिमाही में कंपनी घाटे में पहुंच गई थी। सितंबर, 2019 को समाप्त तिमाही में कंपनी को 23,045 करोड़ रुपये का सबसे अधिक शुद्ध घाटा हुआ था।

एयरटेल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) भारत और दक्षिण एशिया गोपाल विट्टल ने कहा, ‘‘पूरे साल के दौरान कंपनी को काफी उतार-चढ़ाव से जूझना पड़ा है। इसके बावजूद तिमाही के दौरान हमारा प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। हमारे पोर्टफोलियो के सभी हिस्सों ने मजबूत प्रदर्शन किया है।’’

प्राप्तियां और ग्राहकों की संख्या बढ़ने से तिमाही के दौरान कंपनी का मोबाइल राजस्व 32.4 प्रतिशत बढ़ गया। करीब चार वर्ष के अंतराल के बाद कंपनी नए कनेक्शन जोड़ने के मामले में फिर पहले स्थान पर पहुंच गई है।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू) बढ़कर 166 रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 135 रुपये थी।

विट्टल ने कहा कि अक्ट्रबर-दिसंबर तिमाही की मुख्य बात यह रही कि हमने अपने वायरलेस कारोबार में 1.3 करोड़ नए 4जी ग्राहक जोड़े। पिछले साल की समान अवधि की तुलना में हमारी आय करीब 25 प्रतिशत बढ़ी।

उन्होंने कहा, ‘‘हम हैदराबाद शहर में वाणिज्यिक नेटवर्क पर लाइव 5जी सेवा का प्रदर्शन करने वाली देश की पहली दूरसंचार कंपनी बन गए हैं।’’

भारती एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए न्यूनतम रिचार्ज मूल्य को बढ़ाकर 45 रुपये कर दिया है। दिसंबर, 2019 में यह 23 रुपये था।

तिमाही के दौरान कंपनी के अफ्रीकी कारोबार की आय 22 प्रतिशत बढ़कर 7,644.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 6,269.2 करोड़ रुपये थी।

सालाना आधार पर कंपनी के ग्राहकों की संख्या 9.4 प्रतिशत बढ़कर 41.88 करोड़ से 45.79 करोड़ हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uberi Airtel, after losses for six consecutive quarters, earned Rs 854 crore in October-December. Net profit of

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे