यूएई, उरूग्वे, बांग्लादेश ब्रिक्स के नव विकास बैंक के सदस्य बने

By भाषा | Published: September 2, 2021 08:04 PM2021-09-02T20:04:58+5:302021-09-02T20:04:58+5:30

UAE, Uruguay, Bangladesh become members of New Development Bank of BRICS | यूएई, उरूग्वे, बांग्लादेश ब्रिक्स के नव विकास बैंक के सदस्य बने

यूएई, उरूग्वे, बांग्लादेश ब्रिक्स के नव विकास बैंक के सदस्य बने

ब्रिक्स सदस्य देशों के नव विकास बैंक (एनडीबी) ने विस्तार योजना के तहत नये सदस्यों के रूप में संयुक्त अरब अमीरात, उरूग्वे और बांग्लादेश को स्वीकृति दी है। यह पहला मौका है, जब दूसरे देशों को एनडीबी के सदस्य के रूप में मंजूरी दी गयी है। ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) ने 2015 में एनडीबी का गठन किया। बैंक का मुख्यालय शंघाई में है और इसका काम संबंधित देशों और अन्य विकासशील देशों में बुनियादी ढांचा और सतत विकास से जुड़ी परियोजनाओं के लिये संसाधन जुटाना है। यानी वैश्विक वृद्धि और विकास के लिये बहुपक्षीय और क्षेत्रीय वित्तीय संस्थानों के मौजूदा प्रयासों को आगे बढ़ाना है। बैंक ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि एनडीबी ने सदस्यता विस्तार की पहल की है और 2020 में संभावित सदस्यों के साथ औपचारिक बातचीत शुरू की। बातचीत के सफल दौर के बाद एनडीबी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), उरूग्वे और बांग्लादेश को नये सदस्य देशों के रूप में शामिल होने की स्वीकृति दी है। एनडीबी के अध्यक्ष मार्कोस ट्रॉयजो ने कहा, ‘‘हमें यूएई, उरूग्वे और बांग्लादेश का एनडीबी परिवार में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। एनडीबी में नए सदस्यों के पास बुनियादी ढांचे और सतत विकास में उनके सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक मंच होगा’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम क्रमिक और संतुलित तरीके से बैंक की सदस्यता का विस्तार करना जारी रखेंगे।’’ एनडीबी के पास 100 अरब डॉलर की अधिकृत पूंजी है। गठन के बाद से एनडीबी ने अपने सदस्य देशों की कुल 30 अरब डॉलर की 80 परियोजनाओं को मंजूरी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UAE, Uruguay, Bangladesh become members of New Development Bank of BRICS

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Shanghai