सिंगापुर के दो भारतीय मूल के उद्यमियों ने भारत से क्रिप्टोकरेंसी पर रोक नहीं लगाने को कहा

By भाषा | Updated: March 27, 2021 17:58 IST2021-03-27T17:58:22+5:302021-03-27T17:58:22+5:30

Two Singapore-origin entrepreneurs asked India not to ban cryptocurrency | सिंगापुर के दो भारतीय मूल के उद्यमियों ने भारत से क्रिप्टोकरेंसी पर रोक नहीं लगाने को कहा

सिंगापुर के दो भारतीय मूल के उद्यमियों ने भारत से क्रिप्टोकरेंसी पर रोक नहीं लगाने को कहा

सिंगापुर, 27 मार्च दो भारतीय मूल के सिंगापुर के ब्लॉकचेन उद्यमियों ने भारत सरकार से आभासी मुद्राओं (क्रिप्टोकरेंसी) पर प्रतिबंध नहीं लगाने का आग्रह किया है।

दोनों उद्यमियों ने हाल ही में एक डिजिटल कलाकृति खरीदने के लिये 6.93 करोड़ डॉलर की भारी-भरकम राशि खर्च की है।

उन्होंने तर्क दिया कि क्रिप्टोकरेंसी पश्चिम और शेष विश्व के बीच समता लाने वाली शक्ति हो सकती हैं।

उद्यमी, कोडर और ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकियों के एंजल निवेशक विग्नेश सुंदरेसन और उनके मित्र एवं पूर्व पत्रकार आनंद वेंकटेश्वरन ने यह अपील की है। दोनों मूलत: तमिलनाडु से हैं और मेटापर्स नाम से नॉन-फंजिबल टोकन कोष चलाते हैं। नॉन-फंजिबल टोकन में भी उसी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाता है, जो क्रिप्टोकरेंसी में होता है। ये टोकन किसी भी कलाकृति को आभासी रूप से संग्रहित किये जाने योग्य बनाते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two Singapore-origin entrepreneurs asked India not to ban cryptocurrency

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे