एलन मस्क के ट्विटर अधिग्रहण के फिर से दिए प्रस्ताव पर आया कंपनी का जवाब, जानिए क्या कहा

By विनीत कुमार | Published: October 5, 2022 08:28 AM2022-10-05T08:28:40+5:302022-10-05T08:46:47+5:30

एलन मस्क की ओर से फिर से ट्विटर के अधिग्रहण पर आगे बढ़ने के दिए गए संकेतों को लेकर सोशल मीडिया कंपनी का भी जवाब सामने आया है। ट्विटर ने पुष्टि की है कि उन्हें ये प्रस्ताव मस्क की ओर से मिला है।

Twitter confirms it got Elon Musk buyout offer again, says it will close deal at original price | एलन मस्क के ट्विटर अधिग्रहण के फिर से दिए प्रस्ताव पर आया कंपनी का जवाब, जानिए क्या कहा

एलन मस्क ने फिर दिए हैं ट्विटर अधिग्रहण पर आगे बढ़ने के संकेत (फाइल फोटो)

Highlightsट्विटर ने पुष्टि की है कि उसे एलन मस्क की ओर से एक बार फिर अधिग्रहण पर आगे बढ़ने का प्रस्ताव मिला है।ट्विटर ने कहा है कि वह पहले से तय डील पर ही आगे बढ़ेगा, एलन मस्क की ओर से मंगलवार को दिए गए थे आगे बढ़ने के संकेत।टि्वटर के अधिग्रहण के लिए सौदे पर आगे बढ़ने की खबरों से मंगलवार को कंपनी के शेयरों में उछाल भी आया।

सैन फ्रांसिस्को: दुनिया के सबसे अमीर आदमी और टेस्ला मोटर्स के सीईओ एलन मस्क द्वारा एक बार फिर ट्विटर के पहले से दिए प्रस्ताव राशि पर अधिग्रहण के संकेत के बाद सोशल मीडिया कंपनी का भी जवाब आया है। न्यूज एजेंसी एफपी के अनुसार ट्विटर ने पुष्टि की है कि उन्हें मस्क का प्रस्ताव मिला है। साथ ही कंपनी ने कहा कि वह पहले से तय डील यानी 54.20 प्रति शेयर पर ही इस सौदे के लिए तैयार होगा।

दरअसल, मंगलवार को एलन मस्क की ओर से ट्विटर के अधिग्रहण पर एक बार फिर आगे बढ़ने के संकेत दिए गए। यह संकेत उस समय दिए गए हैं जब उनके ट्विटर से किए डील से अचानक पीछे जाने के बाद कंपनी ने कोर्ट का रूख किया था। दो हफ्ते बाद ही पूरे मामले पर विस्तृत सुनवाई कोर्ट में शुरू होनी थी। 

गौरतलब है कि एलन मस्क द्वारा कई महीने की कानूनी लड़ाई के बाद टि्वटर के अधिग्रहण के लिए 44 अरब डॉलर के सौदे पर आगे बढ़ने की खबरों से मंगलवार को कंपनी के शेयरों में उछाल भी आया जिसके बाद शेयरों का कारोबार रोकना पड़ा। सबसे पहले यह खबर ब्लूमबर्ग न्यूज ने कुछ सूत्रों के हवाले से दी। 

मस्क ने सोशल मीडिया कंपनी का 54.20 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर अधिग्रहण करने की पेशकश की है। सौदे पर आगे बढ़ने की खबरों के बीच, कंपनी के शेयर 13 प्रतिशत चढ़कर 47.95 प्रति डॉलर पर पहुंच गए। इससे शेयरों का कारोबार रोकना पड़ा। खबरों की माने तो मस्क ने ट्विटर को पत्र भेजकर यह सौदा पूरा करने की मंशा जताई थी। इस सौदे को शेयरधारकों की मंजूरी पहले से मिली हुई है। 

Web Title: Twitter confirms it got Elon Musk buyout offer again, says it will close deal at original price

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे