टीवीएस मोटर ने उतारा अपाचे आरटीआर 160 4वी का नया संस्करण
By भाषा | Updated: March 10, 2021 13:26 IST2021-03-10T13:26:59+5:302021-03-10T13:26:59+5:30

टीवीएस मोटर ने उतारा अपाचे आरटीआर 160 4वी का नया संस्करण
नयी दिल्ली, 10 मार्च चेन्नई स्थित टीवीएस मोटर कंपनी ने बुधवार को अपने मोटरसाइकिल मॉडल अपाचे आरटीआर 160 4V के 2021 संस्करण को बाजार में उतारा। इसी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,07,270 रुपये है।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि 159.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन वाला यह मॉडल दो संस्करणों में उपलब्ध होगी। इसके डिस्क ब्रेक संस्करण की कीमत 1,10,320 रुपये और ड्रम ब्रेक संस्करण की कीमत 1,07,270 रुपये तय की गयी है।
टीवीएस मोटर के सह प्रमुख (विपणन) प्रीमियम मोटरसाइकिल मेघश्याम दिघोल ने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि फीचरों में ये विस्तार हमारी टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4 वी मोटरसाइकिल की सफलता की कहानी को और मजबूत करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।