तुर्की के राष्ट्रपति ने केंद्रीय बैंक के गवर्नर को हटाया

By भाषा | Updated: March 20, 2021 13:54 IST2021-03-20T13:54:26+5:302021-03-20T13:54:26+5:30

Turkish President removes Governor of Central Bank | तुर्की के राष्ट्रपति ने केंद्रीय बैंक के गवर्नर को हटाया

तुर्की के राष्ट्रपति ने केंद्रीय बैंक के गवर्नर को हटाया

इस्तांबुल, 20 मार्च (एपी) तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने देश के केंद्रीय बैंक के गवर्नर को अपने पद हटा दिया है। केंद्रीय बैंक के गवर्नर नेकी एगबाल ने अपने चार माह के कार्यकाल के दौरान ब्याज दरों में बढ़ोतरी और सख्त मौद्रिक नीति का वादा कर निवेशकों की सराहना हासिल की थी।

एगबाल पूर्व वित्त मंत्री हैं। शनिवार को आधिकारिक गजट में प्रकाशित एक आदेश के जरिये राष्ट्रपति ने गवर्नर को पद से हटाने की घोषणा की।

एगबाल के स्थान पर एक बैंकिंग प्रोफेसर को गवर्नर नियुक्ति किया गया है। नए गवर्नर ब्याज दरों को कम करने की वकालत करते रहे हैं। एगबाल ने ऐसे समय गवर्नर का पद संभाला था जबकि तुर्की की मुद्रा लीरा अपने रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई थी और महंगाई बढ़ रही थी।

अपने कार्यकाल के दौरान एगबाल ने बेंचमार्क दरों में कुल 8.75 प्रतिशत की वृद्धि की थी। वह केंद्रीय बैंक की विश्वसनीयता को फिर कायम करने का प्रयास कर रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Turkish President removes Governor of Central Bank

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे