ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन भारतीय रियल एस्टेट को लेकर आशावादी: डोनाल्ड ट्रंप जूनियर

By भाषा | Updated: May 8, 2021 21:41 IST2021-05-08T21:41:47+5:302021-05-08T21:41:47+5:30

Trump Organization optimistic about Indian real estate: Donald Trump Jr. | ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन भारतीय रियल एस्टेट को लेकर आशावादी: डोनाल्ड ट्रंप जूनियर

ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन भारतीय रियल एस्टेट को लेकर आशावादी: डोनाल्ड ट्रंप जूनियर

नयी दिल्ली, आठ मई ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने शनिवार को कहा कि कंपनी भारतीय रियल एस्टेट को लेकर आशावादी है।

न्यूयॉर्क स्थित ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन, जो पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का उपक्रम है, ने मुंबई स्थित ट्रिबेका डेवलपर्स के साथ साझेदारी करके भारतीय रियल एस्टेट बाजार में प्रवेश किया था। अमेरिकी कंपनी और ट्रिबेका ने ट्रंप ब्रांड के तहत लक्जरी परियोजनाओं के निर्माण के लिए लोढ़ा समूह सहित कई स्थानीय डेवलपर के साथ समझौता किया। इसके तहत चार लक्जरी परियोजनाओं की घोषणा की जा चुकी है, जिनमें से पुणे में एक परियोजना पूरी हो चुकी है।

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने भारत में कंपनी की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मैं भारतीय बाजार को लेकर लंबे समय के लिए आशावादी हूं।’’

वह अल्केमिस्ट द्वारा आयोजित एक टॉक शो में ट्रिबेका डेवलपर्स के संस्थापक कल्पेश मेहता के साथ शामिल हुए थे।

हालांकि, ट्रंप जूनियर ने भारत में कंपनी की भविष्य की परियोजनाओं के बारे में जानकारी नहीं दी।

उन्होंने कहा कि ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन और उसके भारतीय साझेदार वैश्विक गुणवत्ता और मानकों के आधार पर लक्जरी आवासीय परियोजनाओं का विकास कर रहे हैं। ट्रंप जूनियर ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते वैश्विक स्तर पर रियल एस्टेट कारोबार में काफी बदलाव हुए हैं, खासतौर से घर और दूरदराज के क्षेत्रों से काम करने के कारण कार्यालयीय संपत्तियों में।

उन्होंने कहा कि इस बात पर नजर रखनी होगी कि महामारी के बाद इसमें क्या बदलाव आते हैं।

मौजूदा हालात के बारे में पूछने पर मेहता ने कहा कि भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र कोविड-19 महामारी की पहली लहर के बाद फिर से उठ रहा था, लेकिन इस दूसरी लहर के चलते सुधार की प्रक्रिया प्रभावित हुई है।

उन्होंने कहा कि महामारी के बाद रियल एस्टेट बाजार में तेजी देखने को मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trump Organization optimistic about Indian real estate: Donald Trump Jr.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे