कोविड को लेकर पेटेंट में छूट प्रस्ताव पर चर्चा के लिये ट्रिप्स परिषद में बनी सहमती

By भाषा | Published: June 9, 2021 10:38 PM2021-06-09T22:38:55+5:302021-06-09T22:38:55+5:30

TRIPS Council agreed to discuss patent exemption proposal regarding Kovid | कोविड को लेकर पेटेंट में छूट प्रस्ताव पर चर्चा के लिये ट्रिप्स परिषद में बनी सहमती

कोविड को लेकर पेटेंट में छूट प्रस्ताव पर चर्चा के लिये ट्रिप्स परिषद में बनी सहमती

नयी दिल्ली 09 जून विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की ट्रिप्स परिषद ने बुधवार को कोविड-19 संकट से निपटने के लिए पेटेंट में छूट देने के भारत और दक्षिण अफ्रीका के प्रस्ताव पर विधि सम्मेलन बातचीत शुरू करने को मंजूरी दे दी। परिषद की दो दिवसीय बैठक बुधवार को संपन्न हुई जिसमें यह सहमती बनी।

डब्ल्यूटीओ के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इस विषय पर दो दिन तक चर्चा की गई। यूरोपीय संघ समेत 48 सदस्यों ने इस चर्चा में भाग लिया। किसी भी सदस्य ने इस विषय पर चर्चा शुरू करने को लेकर कोई अप्पति नहीं जताई। पेटेंट में छूट की चर्चा को आगे बढ़ाने के लिए 17 जून को बैठक बुलाई गई है।’’

परिषद ने 21 जुलाई तक किसी निर्णय पर पहुंचने का सुझाव दिया है। इस बीच भारत अगली बैठक से पहले सभी सदस्यों से मसौदे पर विधिवत रूप से बारीकी के साथ बातचीत करेगा।

एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘परिषद की बैठक के दौरान डब्ल्यूटीओ के सदस्य प्रस्ताव पर विचार करने के लिए एक प्रक्रिया में शामिल होने पर सहमत हुए। इस चर्चा का उद्देश्य कोविड-19 संकट में लोगों को आसानी से वैक्सीन समेत अन्य चिकित्सीय सामग्री उपलब्ध कराना है।’’

गौरतलब है कि अक्तूबर 2020 में भारत और दक्षिण अफ्रीका ने कोविड की रोकथाम एवं इलाज के लिये ट्रिप्स समझौते के कुछ प्रावधानों को लागू करने के संबंध में डब्ल्यूटीओ के सभी सदस्य देशों को छूट देने का एक प्रस्ताव सौंपा था।

बौद्धिक संपदा अधिकारों के व्यापार संबंधी पहलुओं (ट्रिप्स) को लेकर समझौता जनवरी 1995 में लागू हुआ था। यह कॉपीराइट, औद्योगिक डिजाइन, पेटेंट और अघोषित सूचना या व्यापार गोपनीय जानकारी की सुरक्षा जैसे बौद्धिक संपदा अधिकारों को लेकर किया गया एक बहुपक्षीय समझौता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TRIPS Council agreed to discuss patent exemption proposal regarding Kovid

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे