Train travel: अप्रैल से अक्टूबर के बीच कुल 390.2 करोड़ रेल यात्रियों ने यात्रा की, 95.3 प्रतिशत ने सामान्य और शयनयान श्रेणी में और 4.7 प्रतिशत यात्रियों ने एसी श्रेणी को चुना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 15, 2023 09:37 PM2023-11-15T21:37:16+5:302023-11-15T21:38:07+5:30

Train travel: रेलवे ने पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में इस साल अप्रैल से अक्टूबर के बीच सामान्य और शयनयान श्रेणी के यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है।

Train travel total of 390-2 crore rail passengers traveled between April and October with 95-3 per cent choosing general and sleeper class and 4-7 per cent AC class | Train travel: अप्रैल से अक्टूबर के बीच कुल 390.2 करोड़ रेल यात्रियों ने यात्रा की, 95.3 प्रतिशत ने सामान्य और शयनयान श्रेणी में और 4.7 प्रतिशत यात्रियों ने एसी श्रेणी को चुना

file photo

Highlightsसात महीनों (अप्रैल से अक्टूबर) में विभिन्न श्रेणियों में कुल 390.2 करोड़ यात्रियों ने सफर किया।2022 की इसी अवधि के दौरान 349.1 करोड़ यात्रियों की तुलना में 41.1 करोड़ अधिक (11.7 प्रतिशत अधिक) है।390.2 करोड़ यात्रियों में से 372 करोड़ ने गैर-वातानुकूलित डिब्बों में जबकि बाकी 18.2 करोड़ ने एसी डिब्बों में यात्रा की।

Train travel: देश में इस साल अप्रैल से अक्टूबर के बीच कुल 390.2 करोड़ रेल यात्रियों में से 95.3 प्रतिशत ने सामान्य और शयनयान श्रेणी में यात्रा की, जबकि केवल 4.7 प्रतिशत यात्रियों ने एसी (वातानुकूलित) डिब्बों में यात्रा की। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

रेलवे ने पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में इस साल अप्रैल से अक्टूबर के बीच सामान्य और शयनयान श्रेणी के यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। रेलवे ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस साल इन सात महीनों (अप्रैल से अक्टूबर) में विभिन्न श्रेणियों में कुल 390.2 करोड़ यात्रियों ने सफर किया।

जो 2022 की इसी अवधि के दौरान 349.1 करोड़ यात्रियों की तुलना में 41.1 करोड़ अधिक (11.7 प्रतिशत अधिक) है। विज्ञप्ति में कहा गया कि 390.2 करोड़ यात्रियों में से 372 करोड़ ने गैर-वातानुकूलित डिब्बों में जबकि बाकी 18.2 करोड़ ने एसी डिब्बों में यात्रा की।

रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इससे पता चलता है कि अप्रैल से अक्टूबर 2023 के बीच कुल संख्या में से 95.3 प्रतिशत यात्रियों ने सामान्य और शयनयान श्रेणी में यात्रा की और 4.7 प्रतिशत यात्रियों ने एसी श्रेणी को चुना।’’ रेलवे ने यह भी कहा कि वह कोविड-पूर्व दिनों की तुलना में अब हर दिन 562 अधिक ट्रेन चलाता है, जहां कोविड-पूर्व के दिनों में हर दिन 10,186 ट्रेन चलती थीं, वहीं अब यह बढ़कर 10,748 हो गई हैं। 

Web Title: Train travel total of 390-2 crore rail passengers traveled between April and October with 95-3 per cent choosing general and sleeper class and 4-7 per cent AC class

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे