कारोबारियों ने रिलायंस रिटेल की दुकान खुलने पर विरोध प्रदर्शन किया

By भाषा | Updated: September 21, 2021 19:38 IST2021-09-21T19:38:41+5:302021-09-21T19:38:41+5:30

Traders protest on opening of Reliance Retail shop | कारोबारियों ने रिलायंस रिटेल की दुकान खुलने पर विरोध प्रदर्शन किया

कारोबारियों ने रिलायंस रिटेल की दुकान खुलने पर विरोध प्रदर्शन किया

जम्मू, 21 सितंबर कारोबारियों तथा अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यहां रिलायंस रिटेल की दुकान खोले जाने को लेकर अलग-अलग विरोध प्रदर्शन किये। स्थानीय उद्योग मंडल ने इस मुद्दे को लेकर 22 सितंबर को बंद का आह्वान किया है।

इस विरोध प्रदर्शन को विभिन्न दलों, वकीलों और विभिन्न सामाजिक समूह से समर्थन मिल रहा है।

जम्मू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (जेसीसीआई) ने आरोप लगाया कि जम्मू में कारोबारियों को केंद्र शासित प्रदेश की दिशाहीन नीतियों के कारण काफी भेदभाव का सामना करना पड़ रहा हैं। इन नीतियों में नई उत्पाद शुल्क नीति, बैंक्वेट हॉल पर पाबंदी समेत अन्य मामले शामिल हैं।

वेयरहाउस ट्रेडर्स फेडरेशन के बैनर तले व्यापारियों के एक समूह ने रिलायंस स्मार्ट स्टोर्स की दुकान खोलने के खिलाफ यहां नेहरू मार्केट में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने कहा कि सरकार को यह संदेश देने के लिए सभी दुकानदार बुधवार को पूर्ण हड़ताल करेंगे कि हम विभिन्न पक्षों से परामर्श किये बिना बंद कमरों में किये गये नीतिगत निर्णय से खुश नहीं हैं।

अपनी पार्टी ने भी रिलायंस स्टोर की 100 दुकाने खोलने के प्रस्ताव को लेकर गांधी नगर इलाके में विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी हड़ताल का समर्थन कर रही है।

अधिकारियों के अनुसार विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा।

कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेन्स और पीडीपी भी बंद के आह्वान का समर्थन कर चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Traders protest on opening of Reliance Retail shop

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे