टोयोटा ने देश में पेश किया नया फॉर्च्यूनर, कीमत करीब 30 लाख रुपये से शुरू

By भाषा | Updated: January 6, 2021 19:11 IST2021-01-06T19:11:02+5:302021-01-06T19:11:02+5:30

Toyota launches new Fortuner in the country, price starts at around 30 lakh rupees | टोयोटा ने देश में पेश किया नया फॉर्च्यूनर, कीमत करीब 30 लाख रुपये से शुरू

टोयोटा ने देश में पेश किया नया फॉर्च्यूनर, कीमत करीब 30 लाख रुपये से शुरू

नयी दिल्ली, छह जनवरी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बुधवार को अपने प्रीमियम एसयूवी फॉर्च्यूनर का नया संस्करण पेश किया, जिसकी कीमत 29.98 लाख रुपये से 37.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।

कंपनी ने इस मॉडल का एक हाई-एंड संस्करण भी पेश किया, जिसे लीजेंडर नाम दिया गया और जिसकी कीमत 37.58 लाख रुपये है।

नये फॉर्च्यूनर में 2.8-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो छह-स्पीड ऑटोमैटिक और सिक्स-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसके अलावा 2.7-लीटर पेट्रोल पावरट्रेन के साथ सिक्स-स्पीड ऑटोमैटिक और फाइव-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

मैनुअल टू-व्हील डीजल संस्करण की कीमत 32.48 लाख रुपये है, जबकि ऑटोमैटिक संस्करण का दाम 34.84 लाख रुपये है। इसी तरह, मैनुअल फोर-व्हील-ड्राइव संस्करण की कीमत 35.14 लाख रुपये है और ऑटोमैटिक का मूल्य 37.43 लाख रुपये है।

मैनुअल पेट्रोल संस्करण की कीमत 29.98 लाख रुपये और ऑटोमैटिक संस्करण की कीमत 31.57 लाख रुपये है।

कंपनी ने कहा कि उसने फॉर्च्यूनर के साथ-साथ लीजेंडर की बुकिंग भी शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Toyota launches new Fortuner in the country, price starts at around 30 lakh rupees

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे