टोरेंट गैस ने सांवरिया गैस के अधिग्रहण के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए

By भाषा | Updated: March 30, 2021 15:51 IST2021-03-30T15:51:54+5:302021-03-30T15:51:54+5:30

Torrent Gas signs agreement to acquire Sanwaria Gas | टोरेंट गैस ने सांवरिया गैस के अधिग्रहण के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए

टोरेंट गैस ने सांवरिया गैस के अधिग्रहण के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए

नयी दिल्ली, 30 मार्च टोरेंट गैस ने मंगलवार को कहा कि उसने सांवरिया गैस का अधिग्रहण करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। सांवरिया गैस के पास मथुरा में सीएनजी की बिक्री और पाइप वाली रसोई गैस (पीएनजी) की आपूर्ति का लाइसेंस है।

इस अधिग्रहण से टोरेंट का शहर गैस वितरण (सीजीडी) नेटवर्क मजबूत होगा। कंपनी का शहर गैस वितरण नेटवर्क अब सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 33 जिलों में फैला है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘टोरेंट गैस ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के माध्यम से सांवरिया गैस के अधिग्रहण के लिए उसके प्रवर्तकों के साथ एक शेयर खरीद समझौते (एसपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं। सांवरिया गैस के पास मथुरा क्षेत्र में संपीड़ित गैस और पाइप के जरिये रसोई गैस की आपूर्ति के लिए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) की अनुमति है।

बयान में इस सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया गया है।

इस अधिग्रहण के लिए पीएनजीआरबी का अनुमोदन लेना होगा और बाकी शर्तों को भी पूरा करना होगा।

इस अधिग्रहण के बाद टोरेंट गैस के पास सात राज्यों और एक संघ शासित प्रदेश के 33 जिलों के 17 भौगिलिक क्षेत्रों में शहर गैस नेटवर्क स्थापित करने का अधिकार आ गया है। कंपनी ने इन जिलों में सीजीडी नेटवर्क के विकास में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की योजना बनाई है, जिसमें से 1,500 करोड़ रुपये पहले ही निवेश किए जा चुके हैं।

इस अवसर पर, सांवरिया गैस के निदेशक, एच पी सिंह ने कहा, ‘‘सांवरिया में टोंरेंट को अपनी हिस्सेदारी बेचना एक बहुत ही सोच समझाकर लिया गया फैसला है। टोरेंट इसमें काफी मूल्य सृजन करेगी और हमें विश्वास है कि शहर और मथुरा के लोग टोरेंट गैस के अनुभव और विशेषज्ञता से काफी लाभान्वित होंगे।

टोरेंट गैस फार्मा से लेकर बिजली कारोबार वाले टोरेंट समूह का हिस्सा है, जिसका राजस्व 22,000 करोड़ रुपये का है।

यह उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, तमिलनाडु और तेलंगाना और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के 33 जिलों में वाहनों के लिए सीएनजी तथा उद्योगों और घरों के लिए पीएनजी की बिक्री करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Torrent Gas signs agreement to acquire Sanwaria Gas

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे