Top 5 Share Today: पूनावाला, GNFC समेत इन 5 शेयर का रुझान पॉजिटिव, मार्केट में बनाएं जमकर मुनाफा

By आकाश चौरसिया | Published: April 4, 2024 10:19 AM2024-04-04T10:19:29+5:302024-04-04T10:25:48+5:30

Top 5 Share Today: आप अगर मूल्यवान शेयरों में निवेश करने की सोच रही हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। क्योंकि आज हम उन्हीं चुनिंदा शेयरों की बात करने जा रहे हैं, जिसका आपको इंतजार है।

Top 5 Share Today trend of these shares including Poonawalla, GNFC is positive make huge profits | Top 5 Share Today: पूनावाला, GNFC समेत इन 5 शेयर का रुझान पॉजिटिव, मार्केट में बनाएं जमकर मुनाफा

फाइल फोटो

Highlightsआप अगर मूल्यवान शेयरों में निवेश करने की सोच रही हैंनिवेशकों के लिए यह सबसे सुनहरा मौका हैआप इन पांच स्टॉक में निवेश करके लाखों रुपए रिटर्न के तौर पर कमाएं

Top 5 Share Today: आप अगर मूल्यवान शेयरों में निवेश करने की सोच रही हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। क्योंकि आज हम उन्हीं चुनिंदा शेयरों की बात करने जा रहे हैं, जिसका आपको इंतजार है। आप इन पांच स्टॉक में निवेश करके लाखों रुपए रिटर्न के तौर पर कमा सकते हैं। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करें और फिर इनकी बिक्री करें तो आपको निवेश करने से ज्यादा मुनाफा बना सकते हैं। 

पूनावाला
सबसे पहले इस फेहरिस्त में पूनावाला शेयर की बात आती है क्योंकि आज इनके शेयरों में प्रत्यक्ष तौर पर बढ़ोतरी होगी, इसके तहत मार्केट में तेजी आ सकती है और भाव चढ़ेंगे। आज के भाव के हिसाब से पूनावाला के एक शेयर को आप 495 रुपये में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 470 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 520 रुपये और दूसरा टारगेट 545 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 494.60 रुपए रह सकता है। ब्रेकआउट से तात्पर्य तब होता है जब किसी परिसंपत्ति की कीमत अपने निर्धारित क्षेत्र से ऊपर जाती है, या समर्थन क्षेत्र से नीचे चली जाती है। ब्रेकआउट कीमत की संभावना का संकेत देते हैं।

GNFC
इस क्रम में दूसरा स्टॉक जीएनएफसी शेयर का है, जिसके शेयरों की रेंज बढ़ने की उम्मीद नजर आ रही है और इससे उसके शेयर को फायदा हो सकता है। इसका मतलब है कि बाजार में इनके भाव बढ़ें तो आप इनकी बिक्री कर दें, इसके लिए आप एक शेयर को 692 रुपये में खरीदें, जिसका स्टॉपलॉस 660 रुपए है, पहला टारगेट 725 रुपए और दूसरा टारगेट 750 रुपये रहेगा। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 691.85 रहेगा। 

एचबीएल पॉवर
इसके बाद एचबीएल पॉवर के शेयर की बात आती है, जिनके शेयर बाजार में बढ़ने की उम्मीद है। इसे आप 490 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 470 रुपये तक कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 510 रुपये और 535 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 490.45 रुपये रह सकता है। वहीं, जेएसडबल्यू स्टील के भी शेयरों में बढ़त हो सकती है और ऐसे में निवेश करना फायदा का सौदा साबित हो सकता है।

NOCIL
NOCIL में आज निवेशक अपना पैसा लगा सकते हैं और तो इसे आप 275 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 262 रुपये, पहला टारगेट 288 रुपये और दूसरा टारगेट 300 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 275.20 है। यहां बुलिश मोमेंटम का मतलब है कि आज कंपनी के शेयर में बढ़ना संभव और वहीं लोग निवेश कर सकेत हैं।  

Escorts
वहीं, एस्कॉर्ट्स लिमिटेड शेयर प्राइस से भी रिकवरी होने की उम्मीद है, इसके एक शेयर 3007 रुपये, स्टॉपलॉस 2930 रुपये, पहला टारगेट 3085 रुपये और दूसरा टारगेट 3150 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 3006.30 रहने वाला है। इसके अलावा इनके भी भाव सकारात्मक रहने वाले हैं। मोमेंटम का उपयोग निवेशकों द्वारा उनके निवेश पर मार्केट में बढ़त हो सकती है। चैनल ब्रेकआउट रणनीति अंतिम बार के लिए उच्चतम और निम्न मानों के आधार पर अपने बैंड के साथ एक चैनल बनाती है।

इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टी
वहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी की बात करें, तो इसका पहला सपोर्ट लेवल 22,340 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 22,250 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 22,530 और दूसरा रेसिसटेंस 22,610 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 47,380 और दूसरा सपोर्ट लेवल 47,130 रहेगा। पहला रेसिसटंस 47,780 और दूसरा रेसिसटेंस 47,930 रहेगा। 

Web Title: Top 5 Share Today trend of these shares including Poonawalla, GNFC is positive make huge profits

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे