Top 5 Share Today: भेल, ICICI के शेयर को न करें होल्ड.., जबकि इन 3 PSU में निवेश कर बनाएं लाभ, यहां पढ़ें

By आकाश चौरसिया | Published: March 20, 2024 10:15 AM2024-03-20T10:15:42+5:302024-03-20T10:24:59+5:30

Top 5 Share Today: अगर आप आज शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इन 3 स्टॉक में निवेश करके लाखों कमाने का सबसे अच्छा मौका है। इसके अलावा 2 शेयरों की बिक्री कर, आप अपना मुनाफा कमा सकते हैं।

Top 5 Share Today Do not hold shares of BHEL ICICI make profit by investing in these 3 PSU | Top 5 Share Today: भेल, ICICI के शेयर को न करें होल्ड.., जबकि इन 3 PSU में निवेश कर बनाएं लाभ, यहां पढ़ें

फाइल फोटो

Highlightsअगर आप आज शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैंतो इन 3 स्टॉक में निवेश करके लाखों कमाने का सबसे अच्छा मौका हैइसके अलावा 2 शेयरों की बिक्री कर, आप अपना मुनाफा कमा सकते

Top 5 Share Today: अगर आप आज शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इन 3 स्टॉक में निवेश करके लाखों कमाने का सबसे अच्छा मौका है। इसके अलावा 2 शेयरों की बिक्री कर, आप अपना मुनाफा कमा सकते हैं। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करके फिर इन्हें निकाल यानी इनकी बिक्री कर सकते हैं। 

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस
सबसे पहले इस सूची में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस शेयर है क्योंकि आज इनमें भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, इसके तहत मार्केट में तेजी रहती है और भाव चढ़ते हैं। अपोलो शॉप के एक शेयर को आप 552 रुपये में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 569 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 535 रुपये और दूसरा टारगेट 520 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 549.60 रुपये है। जब कोई स्टॉक इंडेक्स हालिया उच्चतम स्तर से 10 फीसदी से अधिक गिर जाता है, तो अक्सर कहा जाता है कि यह सुधार क्षेत्र में प्रवेश कर गया है। यह क्या हो सकता है के लिए काफी तटस्थ शब्द है।

मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकैमिकल्स लिमिटेड
इस क्रम में दूसरा स्टॉक एमआरपीएल का बुलिश मोमंटम है, जिसका मतलब है कि बाजार में बढ़ते भाव को खरीदने की संभावना ज्यादा है, आप 220 रुपये में खरीदें, जिसके लिए स्टॉपलॉस 211 रुपये है, पहला टारगेट 229 रुपये और दूसरा टारगेट 235 रुपये रह सकता है। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 220.00 रुपए रहेगा। इसके अलावा इसकी मात्रा में बढ़ोतरी होने की विश्लेषकों में उम्मीद जाहिर की है। 

वीआरएल लॉजिस्टिक्स
इसके बाद वीआरएल लॉजिस्टिक्स है, जिसके शेयर प्राइस में मात्रा में उछाल होना संभव है, इसे आप 563 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 540 रुपये तक कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 586 रुपये और 610 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 562.35 रुपये रह सकता है। 

टोरेंट पॉवर
टोरेंट पॉवर के शेयरों में बढ़ोतरी होगी और इन्हें आप 1264 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 1213 रुपये, पहला टारगेट 1315 रुपये और दूसरा टारगेट 1365 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 1264.00 है। संभावना यही है कि शेयर बढ़ेंगे और इसलिए जो निवेश ऊपरी चढ़ते हुए शेयर में करना चाहते हैं, उनके लिए अच्छा मौका है।

भेल
वहीं, भेल से भी रिकवरी कम होने की उम्मीद है और इसके कारण इसके नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। इसके एक शेयर को आप 219 रुपये में बेचने में फायदा मिलेगा, इसके लिए स्टॉपलॉस 226 रुपये, पहला टारगेट 212 रुपये और दूसरा टारगेट 205 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 218.80 रुपए रहने वाला है। भेल में नकारात्मक क्रॉसओवर होने की उम्मीद है, हो सकता है कि शॉर्ट टर्म में औसत से ज्यादा आगे बढ़ जाए। इसलिए इसमें अभी कोई दांव न लगाकर अगर आपने निवेश किया है तो इसकी बिक्री करने का सौदा ज्यादा अच्छा होगा।

इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टी
वहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टी, जिसका सपोर्ट लेवल 21,670 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 21,560 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 21,930 और दूसरा रेसिसटेंस 22,000 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 46,070 और दूसरा सपोर्ट लेवल 45,900 रहेगा। पहला रेसिसटंस 46,570 और दूसरा रेसिसटेंस 46,750 रहगेा। 

Web Title: Top 5 Share Today Do not hold shares of BHEL ICICI make profit by investing in these 3 PSU

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे