कल के उद्यमियों के लिए अवसर हैं आज की चुनौतियां : नरेंद्रन

By भाषा | Updated: July 17, 2021 20:14 IST2021-07-17T20:14:34+5:302021-07-17T20:14:34+5:30

Today's challenges are opportunities for tomorrow's entrepreneurs: Narendran | कल के उद्यमियों के लिए अवसर हैं आज की चुनौतियां : नरेंद्रन

कल के उद्यमियों के लिए अवसर हैं आज की चुनौतियां : नरेंद्रन

जमशेदपुर, 17 जुलाई टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक (भारत एवं दक्षिण-पूर्व एशिया) टी वी नरेंद्रन ने कहा है कि असाधारण चुनौतियों तथा महामारी के बीच कल के आकांक्षी उद्यमियों के लिए यह अपनी जुझारू क्षमता विकसित करने का अवसर है।

नरेंद्रन ने एक्सएलआरआई जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के 65वें वार्षिक दीक्षांत समारोह (2019-21 बैच) को शनिवार को वर्चुअल तरीके से संबोधित करते हुए यह बात कही।

एक्सएलआरआई देश के प्रमुख बिजनेस स्कूलों में है। नरेंद्रन इसके बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष हैं।

नरेंद्रन ने कहा कि ऐसा विरला ही होता है जहां हमें छोटी की अवधि में एक साथ इतनी चुनौतियों...महामारी, जलवायु परिवर्तन तथा आर्थिक सुस्ती.. का सामना करना पड़े।

उन्होंने कहा कि कल के आकांक्षी उद्यमियों के लिए ये चुनौतियां मूल्यवान सबक हैं।

उन्होंने कहा कि 1949 में स्थापित एक्सएलआरआई कारोबार जगत की प्रतिभाओं को आगे लाने के अपने मिशन पर लगातार आगे बढ़ रहा है। इसके साथ ही हमने उच्च व्यक्तिगत मूल्यों तथा सामाजिक चिंताओं का भी ध्यान रखा है।

नरेंद्रन ने कहा कि औद्योगिक शहर जमशेदपुर निश्चित रूप से भाग्यशाली है उसे ऐसा प्रगतिशील प्रबंधन स्कूल मिला है, जो ऐसे प्रबंधन-केंद्रित शैक्षणिक कार्यक्रमों की पेशकश करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Today's challenges are opportunities for tomorrow's entrepreneurs: Narendran

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे