लगातार कम हो रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए 29 अक्टूबर का आपके शहर का रेट

By पल्लवी कुमारी | Updated: October 29, 2018 09:10 IST2018-10-29T09:10:49+5:302018-10-29T09:10:49+5:30

Petrol-Diesel price: सोमवार (29 अक्टूबर) को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने के बाद घरेलू स्तर पर ईंधन की कीमतें घटी हैं। सोमवार को लगातार 12वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमते घटी है।

Today 29 October petrol diesel price in Delhi Mumbai kolkata chennai | लगातार कम हो रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए 29 अक्टूबर का आपके शहर का रेट

लगातार कम हो रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए 29 अक्टूबर का आपके शहर का रेट

सोमवार (29 अक्टूबर) को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने के बाद घरेलू स्तर पर ईंधन की कीमतें घटी हैं। सोमवार को लगातार 12वें दिन पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमशः 79.75 रुपये प्रति लीटर (0.30 रुपये की गिरावट) और क्रमश: 73.85 रुपये प्रति लीटर (0.20 रुपये की कमी) है।

वहीं, सोमवार को मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमशः 85.24 रुपये प्रति लीटर (0.30 रुपये की कमी) और क्रमश: 77.40 रुपये प्रति लीटर (0.21 रुपये की कमी) है। ये कीमतें सुबह 6 बजे से लागू हैं। 


रविवार( 28 अक्टूबर) राजधानी दिल्ली में पेट्रोल में 40 पैसे और डीजल में 33 पैसे की कटौती की गई। दिल्ली में पेट्रोल 80.05 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.05 रुपये प्रति लीटर बिक था। इसी तरह मुंबई में 28 अक्टूबर को पेट्रोल 85.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.61 रुपये प्रति लीटर बिका था। 

29 अक्टूबर 2018, पेट्रोल की कीमतेंः-

शहरमंगलवार की कीमत/प्रति लीटर
दिल्ली 79.75 रुपए
कोलकाता81.68 रुपए
मुंबई85.24  रुपए
चेन्नई82.91रुपए

चार महानगरों में 29 अक्टूबर को डीजल की कीमत:-

दिल्ली73.85   रुपए
कोलकाता75.75  रुपए
मुंबई77.40 रुपए
चेन्नई

78.13 रुपए

भारत के सभी छोटे से छोटे शहर का रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें। ये रेट हिन्दुस्ता पेट्रोलियम कॉपोरेशन लिमिटेड के मुताबिक लिखी गई है।

Web Title: Today 29 October petrol diesel price in Delhi Mumbai kolkata chennai

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे