राजस्थान को निवेश हब बनाने के लिये जनवरी में ‘इन्वेस्ट राजस्थान-2022‘ का आयोजन होगा

By भाषा | Updated: October 6, 2021 20:24 IST2021-10-06T20:24:37+5:302021-10-06T20:24:37+5:30

To make Rajasthan an investment hub, 'Invest Rajasthan-2022' will be organized in January. | राजस्थान को निवेश हब बनाने के लिये जनवरी में ‘इन्वेस्ट राजस्थान-2022‘ का आयोजन होगा

राजस्थान को निवेश हब बनाने के लिये जनवरी में ‘इन्वेस्ट राजस्थान-2022‘ का आयोजन होगा

जयपुर, छह अक्टूबर राजस्थान को निवेश का हब बनाने एवं नए निवेशकों को आमंत्रित करने के लिये राज्य सरकार 20 एवं 21 जनवरी, 2022 को जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एक्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में स्टेट इन्वेस्टर समिट ‘इन्वेस्ट राजस्थान 2022‘ का आयोजन करेगी।

इस दो दिवसीय निवेशक सम्मेलन के दौरान निवेश संबंधी कार्य तत्काल (ऑन स्पॉट) किए जाएंगे।

समिट से पहले मुख्यमंत्री, उद्योग मंत्री एवं अन्य विभागों के मंत्रियों के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल देश एवं देश से बाहर के निवेशकों से संपर्क कर उन्हें राजस्थान के विकास में भागीदार बनने के लिए आमंत्रित करेंगे।

एक सरकारी बयान के अनुसार निवेशकों से जुड़ने के लिए 21 अक्टूबर से वर्चुअल वेबिनार, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय रोड शो तथा विभिन्न देशों के राजनयिकों के साथ चर्चा जैसे कार्यक्रम होंगे। जिनके माध्यम से राजस्थान को निवेश गंतव्य के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

निवेशक सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए बीआईपी एवं रीको के अधिकारियों द्वारा चेन्नई, मुंबई एवं दिल्ली जैसे शहरों में निवेशकों के साथ संपर्क स्थापित किया जा रहा है।

राज्य सरकार द्वारा 12 से 18 नवंबर के बीच दुबई में होने वाले दुबई एक्सपो के साथ ही अमेरिका, जर्मनी, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, फ्रांस एवं ब्रिटेन में अंतरराष्ट्रीय रोड शो आयोजित करने की योजना है।

इसके अलावा अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, दिल्ली, बेंगलुरू एवं हैदराबाद में भी रोड शो आयोजित करने की रूपरेखा तैयार की गई है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में गठित बोर्ड आफ इन्वेस्टमेंट ने करीब 1 लाख 67 हजार करोड़ रूपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव पास किए हैं।

इन निवेश प्रस्तावों के साकार होने से प्रदेश में करीब 40 हजार नये रोजगार पैदा होंगे। इनमें से 90 प्रतिशत रोजगार प्रदेश के जालोर, जैसलमेर एवं बाड़मेर जैसे रेगिस्तानी इलाकों में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में मिलेंगे।

अडानी ग्रीन एनर्जी, रिन्यू पावर, ग्रीनको एनर्जीज एवं जेएसडब्ल्यू सोलर द्वारा प्रदेश में करीब एक लाख 64 हजार 540 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। इससे नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में 37 हजार रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: To make Rajasthan an investment hub, 'Invest Rajasthan-2022' will be organized in January.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे