जम्मू-कश्मीर के लिए तीन साझा इनकुबेशन सुविधा केंद्रों को मंजूरी

By भाषा | Updated: May 25, 2021 20:36 IST2021-05-25T20:36:46+5:302021-05-25T20:36:46+5:30

Three Common Incubation Facilitation Centers Approved for Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर के लिए तीन साझा इनकुबेशन सुविधा केंद्रों को मंजूरी

जम्मू-कश्मीर के लिए तीन साझा इनकुबेशन सुविधा केंद्रों को मंजूरी

जम्मू, 25 मई केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में 7.81 करोड़ रुपये की लागत से तीन साझा इनकुबेशन सुविधा केंद्रों की स्थापना को मंजूरी दी है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कृषि उत्पादन एवं कृषक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव नवीन कुमार चौधरी ने कहा कि ये केंद्र कश्मीर घाटी के अनंतनाग, बारामूला तथा जम्मू में स्थापित किए जाएंगे।

चौधरी ने कहा कि ये इकाइयां संघ शासित प्रदेश में कृषि कारोबार में प्रसंस्करण और विपणन की दृष्टि से काफी उपयोगी साबित होंगी।

चौधरी ने बताया कि पहला इनकुबेशन सुविधा केंद्र अनंतनाग में 2.70 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से स्थापित किया जाएगा। यह केंद्र मछली और मत्स्य उत्पादों के प्रसंस्करण पर केंद्रित होगा।

उन्होंने कहा कि दूसरा केंद्र जम्मू के नरवाल में 2.68 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होगा। यह केंद्र डेयरी उत्पादों के प्रसंस्करण के लिए होगा।

उन्होंने कहा कि तीसरा केंद्र सेब और अन्य फलों-सब्जियों के प्रसंस्करण के लिए बारामूला में लगाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three Common Incubation Facilitation Centers Approved for Jammu and Kashmir

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे