फर्जी बिल से 12.90 करोड़ रुपये की इनपुट टैक्स क्रेडिट धोखाधड़ी करने वाले तीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 31, 2020 20:30 IST2020-12-31T20:30:00+5:302020-12-31T20:30:00+5:30

Three arrested for fraudulent input bill credit fraud of Rs 12.90 crore from fake bill | फर्जी बिल से 12.90 करोड़ रुपये की इनपुट टैक्स क्रेडिट धोखाधड़ी करने वाले तीन गिरफ्तार

फर्जी बिल से 12.90 करोड़ रुपये की इनपुट टैक्स क्रेडिट धोखाधड़ी करने वाले तीन गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर माल एवं सेवाकर (जीएसटी) के जांच अधिकारियों ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर फर्जी बिलों के माध्यम से 12.90 करोड़ रुपये की इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) धोखाधड़ी करने का आरोप है।

वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘ जीएसटी आसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई) गुरुग्राम ने आलोक भार्गव, उनके दो बेटे अकुल और अतिन भार्गव को गिरफ्तार किया है। भार्गव परिवार के सदस्य मेसर्स दिल्ली फॉइल्स, मेसर्स एबीनॉक्स इंडस्ट्रीज और मेसर्स मेटलैक्स इंडस्ट्रीज के मालिक हैं। इनका कारोबार दिल्ली के वजीरपुर इलाके में स्थित है।’’

बयान में कहा गया है कि ये तीनों फर्में कुल 12.90 करोड़ रुपये की आईटीसी धोखाधड़ी में संलिप्त पायी गयी है। इन तीनों ने मिलकर करीब 72 करोड़ रुपये के फर्जी बिलों के माध्यम से इस कर चोरी को अंजाम दिया है।

इन तीनों को 30 दिसंबर को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three arrested for fraudulent input bill credit fraud of Rs 12.90 crore from fake bill

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे