इस बार लॉकडाउन की घोषणा के बाद खुदरा स्टोरों पर लोगों ने घबराहट में खरीदारी नहीं की

By भाषा | Published: April 19, 2021 10:56 PM2021-04-19T22:56:24+5:302021-04-19T22:56:24+5:30

This time people did not panic shopping at retail stores after the lockdown was announced. | इस बार लॉकडाउन की घोषणा के बाद खुदरा स्टोरों पर लोगों ने घबराहट में खरीदारी नहीं की

इस बार लॉकडाउन की घोषणा के बाद खुदरा स्टोरों पर लोगों ने घबराहट में खरीदारी नहीं की

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल दिल्ली के खुदरा व्यापारियों ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की लॉकडाउन की घोषणा के बाद उनके स्टोर पर ‘चिंता’ वाली खरीदारी देखने को मिली। हालांकि, पिछले साल की तुलना में उपभोक्ता घबराए हुए नहीं हैं।

कारोबारियों ने कहा कि पिछले कुछ दिन के दौरान लोगों ने खाने-पीने का सामान, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले उत्पादों की जमकर खरीदारी की है।

हालांकि, इस बार के लॉकडाउन के दौरान ग्राहकों ने घबराहटपूर्ण खरीदारी नहीं की है, जैसा कि पिछले साल लॉकडाउन के दौरान देखने को मिला था। इस बार ग्राहकों को विश्वास है कि रिटेलर ऑनलाइन ऑर्डर, ऐप के जरिये या फोन के जरिये ऑर्डर मिलने पर भी उनके घर के दरवाजे पर आपूर्ति कर सकेंगे।

बिग बाजार के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इस बार पिछले साल की तरह लोग घबराए नहीं है। पिछली बार लोगों को लग रहा था कि वे लॉकडाउन में सामान नहीं खरीद पाएंगे। लेकिन इस बार ग्राहकों को भरोसा है कि उन्हें अपने घर के दरवाजे पर जरूरी सामान मिल जाएगा।’’

प्रवक्ता ने कहा कि स्टोर में पर्याप्त सामान उपलब्ध होगा। ऑनलाइन या फोन पर ऑर्डर मिलने के बाद उपभोक्ताओं को घर पर आपूर्ति की जाएगी।

वी-मार्ट रिटेल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ललित अग्रवाल ने कहा कि कोविड के मामले बढ़ने और अंकुशों की वजह से कारोबार प्रभावित होगा। हालांकि, उन्होंने भरोसा दिलाया कि उपभोक्ताओं को सब सामान उपलब्ध होगा।’’

अग्रवाल ने कहा कि इस बार लोगों ने घबराहट में खरीदारी नहीं की है। उन्हें पता है कि इस बार उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी। ‘‘इस बार हमें लॉकडाउन का अंदाजा पहले से था और हमने पर्याप्त स्टॉक का प्रबंध किया हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: This time people did not panic shopping at retail stores after the lockdown was announced.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे