साइबर हमले के बाद धीरे-धीरे काम बहाल कर रही है दुनिया की सबसे बड़ी मांस व्यवसाय कंपनी

By भाषा | Updated: June 2, 2021 22:41 IST2021-06-02T22:41:57+5:302021-06-02T22:41:57+5:30

The world's largest meat business company is slowly resuming work after the cyber attack | साइबर हमले के बाद धीरे-धीरे काम बहाल कर रही है दुनिया की सबसे बड़ी मांस व्यवसाय कंपनी

साइबर हमले के बाद धीरे-धीरे काम बहाल कर रही है दुनिया की सबसे बड़ी मांस व्यवसाय कंपनी

कैनबरा (ऑस्ट्रेलिया), दो जून (एपी) दुनिया की सबसे बड़ी मांस प्रसंस्करण कंपनी साइबर हमले का शिकार बनने के बाद धीरे-धीरे अपना काम बहाल कर रही है। साइबर हमले की वजह से दुनिया भर में उसका काम प्रभावित हुआ था।

कुछ हफ्ते पहले एक अमेरिकी तेल पाइपलाइन प्रणाली - कोलोनियल पाइपलाइन भी इस तरह के साइबर हमले का शिकार हुआ थी।

ब्राजील की कंपनी जेबीएस एसए ने मंगलवार को कहा कि उसने साइबर हमले से निपटने में काफी प्रगति की है और उसे उम्मीद है कि बुधवार को उसके ज्यादातर संयंत्रों में काम बहाल हो जाएगा।

जेबीएस यूएसए (कंपनी की अमेरिकी अनुषंगी) के सीईओ आंद्रे नोगुइरा ने एक बयान में कहा, "हमारे सिस्टम फिर से ऑनलाइन हो रहे हैं और हम इस खतरे से लड़ने के लिए अपने सभी संसाधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं।"

इससे पहले अमेरिकी प्रशासन ने कहा कि जेबीएस ने अमेरिका को किसी आपराधिक संगठन की फिरौती की मांग की जानकारी दी थी जो संभवत: रूस में काम कर रहा है।

व्हाइट हाउस की प्रधान उप प्रेस सचिव कैरिन ज्यां-पिएर ने कहा कि व्हाइट हाउस और कृषि विभाग ने इस हफ्ते कंपनी से कई बार संपर्क किया।

जेबीएस अमेरिका में गोमांस, सूअर और मुर्गी के मांस की दूसरी सबसे बड़ी उत्पादक है और उसके एक भी दिन बंद होने पर अमेरिका की गोमांस प्रसंस्करण क्षमता के एक तिहाई हिस्से पर असर पड़ेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The world's largest meat business company is slowly resuming work after the cyber attack

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे