भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन के प्रमुख का कार्यकाल एक साल के लिये बढ़ा

By भाषा | Published: September 1, 2021 09:02 PM2021-09-01T21:02:24+5:302021-09-01T21:02:24+5:30

The term of the head of the Indian Trade Promotion Organization extended by one year | भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन के प्रमुख का कार्यकाल एक साल के लिये बढ़ा

भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन के प्रमुख का कार्यकाल एक साल के लिये बढ़ा

भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एल सी गोयल को अगले साल एक सितंबर तक के लिये सेवा विस्तार दिया गया है। कार्मिक मंत्रालय के बुधवार को जारी आदेश में यह कहा गया। उन्हें इस पद के लिये यह पांचवीं बार सेवा विस्तार दिया गया है। आदेश के अनुसार मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने केरल कैडर के 1979 बैच के आईएएस अधिकारी (सेवानिवृत्त) गोयल का आईटीपीओ के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पद पर कार्यकाल एक सितंबर, 2021 से अगले एक साल के लिये एक सितंबर, 2022 तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी। कुछ समय के लिये केंद्रीय गृह सचिव रहे गोयल को 31 अगस्त 2015 को आईटीपीओ प्रमुख नियुक्त किया गया था। उनका कार्यकाल 14 अगस्त, 2017, 31 जुलाई, 2018, 22 अगस्त, 2019 और पिछले साल 31 अगस्त को एक-एक साल के लिये बढ़ाया गया। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला आईटीपीओ व्यापार को बढ़ावा देने वाला प्रमुख निकाय है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The term of the head of the Indian Trade Promotion Organization extended by one year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे