कच्चे तेल के दाम घटने से रुपया छह पैसे मजबूत होकर 73.12 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा

By भाषा | Updated: May 20, 2021 20:37 IST2021-05-20T20:37:09+5:302021-05-20T20:37:09+5:30

The rupee strengthened by six paise to 73.12 per dollar due to lower crude oil prices. | कच्चे तेल के दाम घटने से रुपया छह पैसे मजबूत होकर 73.12 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा

कच्चे तेल के दाम घटने से रुपया छह पैसे मजबूत होकर 73.12 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा

मुंबई, 20 मई विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के रुख को देखते हुए स्थानीय विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे मजबूत होकर 73.12 प्रति डालर के भाव पर बंद हुआ।

कारोबार की शुरुआत में सुबह डालर के मुकाबले रुपया 73.16 पर खुला। लेकिन बाद में रुपये में 72.09 के उच्च स्तर और 73.17 के निम्न स्तर के बीच घट बढ़ देखी गई। कारोबार के अंत में यह छह पैसे बढ़कर 73.12 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बुधवार को डॉलर का बंद भाव 73.18 रुपये प्रति डालर रहा था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की तुलनात्मक स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत घटकर 90.10 रह गया।

वैश्विक स्तर पर मानक समझे जाने वाला ब्रेंट क्रूड वायदा 1.91 प्रतिशत घटकर 65.39 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 337.78 अंक गिरकर 49,564.86 अंक पर बंद हुआ।

बाजार आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने इस दौरान 697.75 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The rupee strengthened by six paise to 73.12 per dollar due to lower crude oil prices.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे