डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे बढ़कर 73.55 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा

By भाषा | Updated: December 14, 2020 17:20 IST2020-12-14T17:20:20+5:302020-12-14T17:20:20+5:30

The rupee rose nine paise to 73.55 against the dollar. | डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे बढ़कर 73.55 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा

डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे बढ़कर 73.55 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा

मुंबई, 14 दिसंबर घरेलू शेयर बाजार में जारी लिवाली और विदेशी निधियों के सतत प्रवाह के चलते अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को रुपया नौ पैसे बढ़कर 73.55 (अस्थाई) रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि औद्योगिक उत्पादन के बेहतर आंकड़े आने तथा विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर पड़ने से रुपये को समर्थन प्राप्त हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सीमित दायरे में कारोबार के बीच सुबह रुपया, प्रति डालर 73.62 पर खुला। कारोबार के दौरान 73.48 के दिन के उच्चतम स्तर को छूने के बाद अंत में पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले नौ पैसे ऊंचा रहकर 73.55 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

शुक्रवार को रुपये की विनिमय दर दो पैसे बढ़कर 73.64 रुपये प्रति डॉलर पर लगभग अपरिवर्तित रही थी।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 90.56 अंक रह गया।

विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल बने हुए है। स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने शुक्रवार को विदेशी निवेशकों ने 4,195.43 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।

वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड वायदा 1.04 प्रतिशत बढ़कर 50.49 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The rupee rose nine paise to 73.55 against the dollar.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे