डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे की गिरावट के साथ 72.62 पर बंद

By भाषा | Updated: March 25, 2021 18:17 IST2021-03-25T18:17:38+5:302021-03-25T18:17:38+5:30

The rupee fell by seven paise to close at 72.62 against the dollar. | डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे की गिरावट के साथ 72.62 पर बंद

डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे की गिरावट के साथ 72.62 पर बंद

मुंबई, 25 मार्च भरत और कुछ अन्य देशों में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप फिर बढ़ने से पैदा चिंताओं के बीच बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर सात पैसे की गिरावट के साथ 72.62 (अनंतिम) पर बंद हुई।

अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोरी के साथ 72.68 पर खुला। सत्र के दौरान रुपये की आरंभिक हानि कुछ कम हो गई । स्थानीय मुद्रा की विनिमय दर अंत में 72.62 रुपये प्रति डॉलर रही जो पिछले बंद से सात पैसे हल्की है।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के साथ डालर की तुलनात्मक स्थिति दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 92.66 हो गया।

कच्चे तेल के बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल का वायदा भाव1.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.32 डॉलर प्रति बैरल पर था।

विश्लेषकों का मानना है कि भारत में कोविड-19 महामारी के दूसरे दौर की लहर और यूरोप में तीसरे दौर की लहर से वैश्विक अर्थ व्यवस्था में सुधार को लेकर अनिश्चितता बढ़ रही है। इसका असर विदेशी विनिमय बाजार पर भी पड़ रहा है।

इस बीच, बीएसई 30 सेंसेक्स 740 अंक की गिरावट के साथ 48,440.12 अंक पर बंद हुआ।

विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने बुधवार को 1,951.90 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The rupee fell by seven paise to close at 72.62 against the dollar.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे