शुरुआती कारोबार में रुपया 33 पैसे गिरकर 74.74 के स्तर पर आया

By भाषा | Updated: November 4, 2020 11:04 IST2020-11-04T11:04:41+5:302020-11-04T11:04:41+5:30

The rupee fell 33 paise to 74.74 in early trade. | शुरुआती कारोबार में रुपया 33 पैसे गिरकर 74.74 के स्तर पर आया

शुरुआती कारोबार में रुपया 33 पैसे गिरकर 74.74 के स्तर पर आया

मुंबई, चार नवंबर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले डॉलर के रुख में मजबूती के चलते रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 33 पैसे गिरकर 74.74 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर के स्तर पर आ गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 74.74 पर खुला, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 33 पैसे की गिरावट को दर्शाता है।

रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.41 पर बंद हुआ था।

रिलायंस सिक्योरिटीज ने एक शोध टिप्पणी में कहा, ‘‘बुधवार सुबह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ज्यादातर एशियाई मुद्राओं में कमजोरी देखने को मिली, और इससे निवेशकों की भावनाएं प्रभावित हो सकती हैं।’’

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव की मतगणना लगभग आधी पूरी हो चुकी है और पूर्व उप राष्ट्रपति तथा डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन अब भी आगे चल रहे हैं। हालांकि रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप भी ज्यादा पीछे नहीं है। व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए किसी को भी कम से कम 270 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट’ पर जीत दर्ज करनी होगी।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.32 प्रतिशत बढ़कर 93.85 पर पहुंच गया।

Web Title: The rupee fell 33 paise to 74.74 in early trade.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे