जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के बचे दालों का अंत्योदय के तहत होगा मुफ्त वितरण
By भाषा | Updated: February 16, 2021 22:31 IST2021-02-16T22:31:30+5:302021-02-16T22:31:30+5:30

जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के बचे दालों का अंत्योदय के तहत होगा मुफ्त वितरण
जम्मू, 16 फरवरी जम्मू कश्मीर प्रशासन ने अंत्योदय अन्न योजना (आय) के तहत केंद्रशासित प्रदेश में प्रति परिवार को डेढ़ किलोग्राम दाल के एक बार के आवंटन को मंगलवार को मंजूरी दी। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी।
प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना और आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत खाद्य एवं लोक आपूर्ति विभाग के पास दाल जमा होने के चलते सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत ये दाल लोगों को मुफ्त दिये जायेंगे।
प्रवक्ता ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के विभाग द्वारा जारी एक आदेश का हवाला देते हुए कहा कि पात्र परिवारों के बीच निदेशकों को 266.57 मीट्रिक टन दालों को वितरित करने के लिए अधिकृत किया गया है।
प्रवक्ता ने कहा कि इस कदम से कुल 1.77 लाख आय परिवारों के लाभान्वित होने की उम्मीद है। विभाग ने अपने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिये कहा है कि वितरण 10 मार्च से पहले समाप्त हो जाये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।