आज समय की जरूरत है लॉजिस्टिक्स की लागत घटाना : गोयल

By भाषा | Updated: March 3, 2021 16:15 IST2021-03-03T16:15:23+5:302021-03-03T16:15:23+5:30

The need of the hour is to reduce the cost of logistics today: Goyal | आज समय की जरूरत है लॉजिस्टिक्स की लागत घटाना : गोयल

आज समय की जरूरत है लॉजिस्टिक्स की लागत घटाना : गोयल

नयी दिल्ली, तीन मार्च वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि आज समय की जरूरत है कि देश में लॉजिस्टिक्स सेवा (माल पहुंचाने की सेवा) की लागत को घटाया जाए। उन्होंने कहा कि यदि लॉजिस्टिक्स की लागत ऊंची रहती है, तो भारत प्रतिस्पर्धी नहीं बन सकता।

गोयल ने बुधवार को मैरिटाइम इंडिया समिट में कहा कि सागरमाला परियोजना में निवेश से देश के समुद्री नौवहन ढांचे में सुधार होगा, ढुलाई गलियारों का विस्तार होगा तथा इससे ढुलाई की लागत अधिक दक्ष हो सकेगी। उन्होंने कहा कि इससे लॉजिस्टिक्स की मौजूदा लागत को नीचे लाने में मदद मिलेगी, जो अभी 13 से 14 प्रतिशत बैठती है।

उन्होंने कहा कि इस निवेश से लागत को अधिक स्वीकार्य बेंचमार्क आठ प्रतिशत पर लाने में मदद मिलेगी।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने कहा कि यह आज समय की जरूरत है। जब तक लॉजिस्टिक्स की लागत ऊंची रहेगी, भारत प्रतिस्पर्धी नहीं रह सकता।

सागरमाला परियोजना का लक्ष्य देश के तटीय क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे में सुधार लाना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The need of the hour is to reduce the cost of logistics today: Goyal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे