आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में करदाताओं को अब तक 25,301 करोड़ रुपये रिफंड किया

By भाषा | Updated: May 26, 2021 17:10 IST2021-05-26T17:10:01+5:302021-05-26T17:10:01+5:30

The Income Tax Department has so far refunded Rs 25,301 crore to taxpayers in the current financial year. | आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में करदाताओं को अब तक 25,301 करोड़ रुपये रिफंड किया

आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में करदाताओं को अब तक 25,301 करोड़ रुपये रिफंड किया

नयी दिल्ली, 26 मई आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष में अब तक 15.45 लाख करदाताओं को 25,301 करोड़ रुपये का रिफंड किया है।

कुल लौटायी गयी राशि में से व्यक्तिगत आयकर मद में 15 लाख से अधिक करदाताओं को 7,494 करोड़ रुपये जबकि कंपनी कर मद में 44,140 करदाताओं को 17,807 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं।

आयकर विभाग ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक अप्रैल, 2021 से 24 मई, 2021 के बीच 15.45 लाख से अधिक करदाताओं को 25,301 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम लौटाई।’’

आयकर विभाग ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि राशि किस वित्त वर्ष से जुड़ी है। हालांकि, ऐसा माना जाता है कि जो रिफंड किया गया है वह वित्त वर्ष 2019-20 के भरे गये कर रिटर्न से संबंधित हैं।

पिछले वित्त वर्ष में विभाग ने 2.38 करोड़ करदाताओं को 2.62 लाख करोड़ रुपये लौटाये थे।

वित्त वर्ष 2020-21 में करदाताओं को वापस की गयी राशि 2019-20 में लौटायी गयी 1.83 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 43.2 प्रतिशत अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Income Tax Department has so far refunded Rs 25,301 crore to taxpayers in the current financial year.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे