रुपये में चार दिन से चली आ रही तेजी थमी, डॉलर के मुकाबले आठ पैसे गिरा

By भाषा | Published: September 1, 2021 08:26 PM2021-09-01T20:26:00+5:302021-09-01T20:26:00+5:30

The four-day rally in the rupee stopped, fell by eight paise against the dollar | रुपये में चार दिन से चली आ रही तेजी थमी, डॉलर के मुकाबले आठ पैसे गिरा

रुपये में चार दिन से चली आ रही तेजी थमी, डॉलर के मुकाबले आठ पैसे गिरा

विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने और घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख के चलते रुपये में चार कारोबारी सत्र से चली आ रही तेजी पर बुधवार को ब्रेक लग गया। अंतर बैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे गिरकर 73.08 रुपये प्रति डॉलर रह गया। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया गिरावट के साथ 73.05 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 72.92 से 73.50 रुपये प्रति डालर के दायरे में घूमने के बाद अंत में पिछले कारोबारी सत्र के बंद भाव की तुलना में आठ पैसे गिरकर 73.08 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। मंगलवार को रुपया 73 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक, दिलीप परमार ने कहा, ‘‘कमजोर एशियाई मुद्राओं के साथ शॉर्ट कवरिंग के कारण रुपया ढाई महीने के उच्च स्तर से नीचे आ गया। डॉलर इंडेक्स में तेजी के साथ-साथ डॉलर की लिवाली बढ़ने से भी रुपये को लेकर धारणा प्रभावित हुई।’’ इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 92.65 हो गया। वैश्विक मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा भाव 0.43 प्रतिशत बढ़कर 71.94 डॉलर प्रति बैरल हो गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 214.18 अंक की गिरावट दर्शाता 57,338.21 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, इस बीच, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने मंगलवार को 3,881.16 करोड़ रुपये के शेयरों की लिवाली की। इस बीच भारत की आर्थिक वृद्धि दर में, चालू वित्तवर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में रिकॉर्ड 20.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई। पिछले साल कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण तेज गिरावट आई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The four-day rally in the rupee stopped, fell by eight paise against the dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Research Analyst