आरबीआई के निदेशक मंडल ने की आर्थिक स्थिति की समीक्षा

By भाषा | Updated: March 19, 2021 19:32 IST2021-03-19T19:32:17+5:302021-03-19T19:32:17+5:30

The board of directors of RBI reviewed the economic situation | आरबीआई के निदेशक मंडल ने की आर्थिक स्थिति की समीक्षा

आरबीआई के निदेशक मंडल ने की आर्थिक स्थिति की समीक्षा

मुंबई, 19 मार्च 19 (भाषा ) भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल ने बैठक कर के देश की आर्थिक स्थिति और इसके समक्ष घरेलू तथा वैश्विक चुनौतियों की समीक्षा की। केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

आरबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल की यह 588वीं बैठक थी। सदस्यों ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए इसमें भाग लिया।

बैठक की अध्यक्षता गवर्नर शक्तिकांत दास ने की।

बयान में कहा गया है, ‘ निदेशक मंडल ने चालू लेखा वर्ष के दौरान अब तक के नौ माह के (जुलाई2020 से मार्च 2021) के आरबीआई के कार्यों का भी जायजा लिया निदेशक मंडल ने लेखा-वर्ष 2021-22 के बजट प्रस्तावों को भी मंजूरी दी।’

बैठक में बीपी कानूनगो, महेश कुमार जैन, माइकल देवव्रत पात्रा और राजेश्वर राव (सभी डिप्टी गवर्नर) और निदेशक मंडल के सदस्य एन चंद्रशेखरन , सतीश के मराठे , एस गुरुमूर्ति, रेवती अय्यर और सचिन चतुर्वेदी शामिल थे।

केंद्रीय वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग के सचिव देवाशीष पांडा और आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव तरुण बजाज भी बैठक में शामिल हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The board of directors of RBI reviewed the economic situation

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे