थेलेस ने अशोक सर्राफ को भारत में कंपनी का उपाध्यक्ष एवं निदेशक बनाया

By भाषा | Updated: June 7, 2021 17:08 IST2021-06-07T17:08:08+5:302021-06-07T17:08:08+5:30

Thales appointed Ashok Saraf as Vice President and Director of the company in India | थेलेस ने अशोक सर्राफ को भारत में कंपनी का उपाध्यक्ष एवं निदेशक बनाया

थेलेस ने अशोक सर्राफ को भारत में कंपनी का उपाध्यक्ष एवं निदेशक बनाया

बेंगलुरु, सात जून फ्रांस की रक्षा और एयरोस्पेस कंपनी थेलेस ने सोमवार को अशोक सर्राफ को भारत के लिए अपना वाइस प्रेजीडेंट और कंट्री डायरेक्टर नियुक्त करने की घोषणा की। यह नियुक्ति एक जून, 2021 से है।

सर्राफ इससे पहले यूरोपीय कंपनी एयरबस हेलीकाप्टर्स के अध्यक्ष एवं भारत और दक्षिण एशिया बाजार में प्रमुख थे।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि सर्राफ भारत में कंपनी के कारोबार का नेतृत्व करेंगे, देश में थेलेस की रणनीतिक वृद्धि, स्थानीय टीमों को और मजबूत करने तथा सहयोग एवं नवोन्मेष जिम्मेदारी संभालेंगे।

सर्राफ इस पद पर इमैन्युएल डी रोकफेयूल की जगह लेंगे जिन्हें थेलेस की पश्चिम एशिया इकाई का वाइस प्रेजीडेंट और प्रमुख नियुक्त किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thales appointed Ashok Saraf as Vice President and Director of the company in India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे