कपड़ा मंत्रालय ने सीएचसीडीएस योजना को 160 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ जारी रखने की मंजूरी दी
By भाषा | Updated: October 5, 2021 22:54 IST2021-10-05T22:54:38+5:302021-10-05T22:54:38+5:30

कपड़ा मंत्रालय ने सीएचसीडीएस योजना को 160 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ जारी रखने की मंजूरी दी
नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर कपड़ा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि उसने व्यापक हस्तशिल्प क्लस्टर विकास योजना (सीएचसीडीएस) को 160 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ जारी रखने की मंजूरी दी है।
इस योजना का मकसद उत्पादन एवं निर्यात को बढ़ावा देना तथा स्थानीय कारीगरों और छोटे तथा मझोले उद्यमों (एसएमई) की व्यावसायिक जरूरतों को पूरा करना है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि इस योजना के तहत समग्र विकास के लिए 10,000 से अधिक कारीगरों वाले बड़े हस्तशिल्प समूहों को चुना जाएगा।
यह योजना मार्च, 2026 तक जारी रहेगी। इस योजना के तहत हस्तशिल्प कारीगरों को बुनियादी ढांचागत सहायता, बाजार तक पहुंच, डिजाइन और प्रौद्योगिकी उन्नयन से जुड़ी सहायता आदि प्रदान की जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।