टेस्ला, मास्टरकार्ड, गूगल भविष्य के लिए तैयार शीर्ष कंपनियां: आईएमडी अध्ययन
By भाषा | Updated: December 15, 2021 19:14 IST2021-12-15T19:14:41+5:302021-12-15T19:14:41+5:30

टेस्ला, मास्टरकार्ड, गूगल भविष्य के लिए तैयार शीर्ष कंपनियां: आईएमडी अध्ययन
नयी दिल्ली, 15 दिसंबर टेस्ला, लुलुलेमन, मास्टरकार्ड और गूगल महामारी के बाद अपने-अपने क्षेत्रों में भविष्य की तैयारी के लिहाज से सबसे अच्छी कंपनियों के रूप में उभरी हैं।
स्विट्जरलैंड स्थित इंस्टिट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (आईएमडी) द्वारा जारी भविष्य की तैयारी सूचकांक रिपोर्ट में सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनियों को लेकर यह शोध किया गया कि वे भविष्य के लिए कितनी तैयार हैं। इसके लिए एक दशक से अधिक (2010 से 2021) के आंकड़ों का अध्ययन किया गया।
इस रिपोर्ट में चार क्षेत्रों - फैशन और खुदरा, मोटर वाहन, वित्तीय सेवाओं तथा प्रौद्योगिकी - में 86 सबसे अधिक कमाई करने वाली कंपनियों का विश्लेषण किया गया है।
इस सूची में कोई भी भारतीय कंपनी नहीं है, जबकि अमेरिका की सबसे अधिक 40 कंपनियां हैं। इसके बाद चीन और जर्मनी की सात-सात कंपनियां हैं।
इस रिपोर्ट के लेखक प्रोफेसर हॉवर्ड यू ने कहा कि यूनिकॉर्न की संख्या के लिहाज से भारत 2021 में पहली बार चीन से आगे निकल गया है, और फ्लिपकार्ट, स्नैपडील तथा ओला जैसी अरबों डॉलर की फर्मों ने भारतीय स्टार्टअप पारिस्थतिकी तंत्र में ‘तूफान’ ला दिया है।
उन्होंने कहा कि उनकी रिपोर्ट से पता चलता है कि भारत को लेकर अड़चन निजी कंपनियों के स्तर पर नहीं, बल्कि देश के बुनियादी ढांचे के स्तर पर है और इसके समाधान के लिए सरकार को कदम उठाने चाहिए।
अध्ययन के अनुसार, फैशन और खुदरा खंड में स्पोर्ट्सवियर ब्रांड लुलुलेमन और नाइक पहले और दूसरे स्थान पर हैं। इसी तरह मोटर वाहन क्षेत्र में टेस्ला ने शीर्ष स्थान हासिल किया है।
वित्तीय सेवा क्षेत्र में मास्टरकार्ड और वीजा को अग्रणी स्थान मिला, जबकि प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में गूगल, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक और अमेरिकी सेमीकंडक्टर कंपनी एएमडी को भविष्य के लिए तैयार पाया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।