लाइव न्यूज़ :

भारत में विनिर्माण शुरू करने के लिये टेसला के पास अच्छा अवसर: गडकरी

By भाषा | Updated: April 15, 2021 21:15 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत जिस तरीके से इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर दे रहा है, उसको देखते हुए बिजली से चलने वाली कार बनाने वाली अमेरिकी कंपनी टेसला के लिये यहां कारखाना लगाने के लिये एक सुनहरा अवसर है।

सड़क परिवहन, राजमार्ग और एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम) मंत्री गडकरी ने ‘रायसीना वार्ता’ के एक सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि टेसला भारत की वाहन विनिर्माताओं से कल-पुर्जे ले रही है और यहां अपना केंद्र स्थापित करना उसके लिये आर्थिक रूप से व्यवहारिक होगा।

मंत्री ने कहा, ‘‘मैं उन्हें (टेसला) सुझाव दूंगा कि भारत में कारखाना शुरू करने का यह सुनहरा अवसर है क्योंकि जहां तक वाहनों के कल-पुर्जों का सवाल है, टेसला पहले से भारतीय विनिर्माताओं से उपकरणों की खरीद कर रही है।’’

उन्होंने कहा कि इसके साथ टेसला के लिये भारतीय बाजार अच्छा होगा।

गडकरी ने भरोसा जताया कि भारतीय उत्पादों में सुधार को देखते हुए अगले दो साल में भारत टेसला के स्तर का इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की स्थिति में होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘अत: यह टेसला के हित में है। मैं उन्हें सुझाव दूंगा कि आप जितनी जल्दी हो, यहां विनिर्माण शुरू कीजिए।’’

मंत्री ने कहा कि जहां तक कहीं और विनिर्माण और भारत में केवल विपणन की बात है, आप इसके लिये स्वतंत्र हैं। ‘‘लेकिन अगर आप यहां विनिर्माण करते हैं, भारत में हम आपकी मदद करेंगे।’’

उन्होंने यह भी कहा कि टेसला औद्योगिक संकुल बना सकती है और अपने खुद का ‘वेंडर’ विकसित कर सकती है।

गडकरी ने कहा, ‘‘वे अन्य देशों के मुकाबले यहां से काफी वाहनों को निर्यात कर सकते हैं। यह आर्थिक रूप से उनके लिये व्यवहारिक होगा।’’

उन्होंने कहा कि सरकार का ई-वाहनों पर विशेष जोर है।

मंत्री ने कहा कि शुरूआती चरण में टेसला बेंगलुरू, दिल्ली और मुंबई से विपणन शुरू करना चाहती है।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत में अगले पांच साल में ई-वाहन क्षेत्र में दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक देश बनने की क्षमता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टबांग्लादेशी नागरिक हो, आईकार्ड दिखाओ?, 15 प्रवासी श्रमिकों से पूछताछ, आधार कार्ड देख खुले राज?

भारतक्या है लोइटर म्यूनिशन?, जानें विशेषता, 79000 करोड़ रुपये मूल्य के लंबी दूरी के रॉकेट, मिसाइल, रडार प्रणाली?

भारतWeather WARNING: ओडिशा-राजस्थान में शीतलहर?, 23 जगह पारा 10 डिग्री से नीचे, ठंड से बुरा हाल, घर में दुबके लोग, देखिए आपका शहर तो नहीं?

भारत1400 अपराधियों की पहचान, 700 की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया, एडीजी पंकज दराद ने पेश किया रिपोर्ट

पूजा पाठत्रयंबकेश्वर-नासिक 2027 सिंहस्थ कुंभ मेलाः पुरोहित-कनिष्ठ सहायक पुरोहित पाठ्यक्रम शुरू, हर वर्ग सदस्य कर सकते कोर्स?, जानिए योग्यता और आयु सीमा

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार₹21000 गिरी चांदी की कीमत, रिकॉर्ड पर पहुंचकर धड़ाम हुई कीमत

कारोबारSilver Price Today: 14,387 रुपये की तेजी, दिल्ली में चांदी 2,54,174 रुपये प्रति किलोग्राम, जानिए गोल्ड रेट

कारोबारकेंद्रीय बजट 2026-27ः 1 फरवरी को पेश होगा?, अर्थशास्त्रियों और क्षेत्र विशेषज्ञों से 30 दिसंबर को मिलेंगे पीएम मोदी

कारोबार31 दिसंबर को देशव्यापी गिग वर्कर्स की हड़ताल, पूरे भारत में नए साल की पूर्व संध्या पर खाने और ऑनलाइन शॉपिंग की डिलीवरी होगी बाधित

कारोबारचांदी जैसा रंग है तेरा...!